डूंगरपुर: जिले के वरदा थाना क्षेत्र में रणोली घाटी पर दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने युवकों के शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
वरदा थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल डामोर ने बताया कि रणोली गांव के पास दो बाइकों के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है. वरदा गांव निवासी कमलेश पुत्र रतनलाल यादव बाइक लेकर रणोली गांव की तरफ जा रहा था. वहीं, ठाकरडा निवासी मनोज यादव दूसरी बाइक लेकर रणोली से ठाकरडा की तरफ आ रहा था. इस दौरान रणोली घाटी में दोनों बाइकों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं.
पढ़ें : Rajasthan: दीपावली मनाने घर आए दो दोस्तों की बाइक को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत
हादसे में कमलेश और मनोज के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सागवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस और परिजन भी सागवाड़ा अस्पताल पहुंचे. दोनों युवकों के शव देखकर परिवार के लोग रोने लगे. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों के शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई जाएगी.