ETV Bharat / state

भाई की हत्यारन बहन और उसका आशिक गिरफ्तार, 20 लीटर पेट्रोल डालकर जलाया था जिंदा - Dungarpur Murder Case

Dungarpur Murder Case, डूंगरपुर पुलिस ने भाई की हत्या मामले में मृतक की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. वहीं, आरोपियों ने उनका गुनाह कबूल लिया है.

Dungarpur Murder Case
हत्यारन बहन और उसका आशिक गिरफ्तार (ETV BHARAT Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 5:06 PM IST

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन (ETV BHARAT Dungarpur)

डूंगरपुर : जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने भाई की हत्या करने वाली बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस वारदात में लिप्त एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है. अवैध प्रेम संबंधों को लेकर भाई के टोकने से नाराज बहन ने पेट्रोल डालकर भाई को जिंदा जला दिया था. साथ ही वारदात के बाद मृतक की पत्नी समेत परिवार के लोगों ने हत्या का शक जताया था.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अगस्त को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाड़ा गांव में कावा (49) पुत्र सोमा गमेती का शव उसके ही पुराने घर में अधजला मिला था. वारदात के बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड के जरिए जांच शुरू की. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी को छानबीन के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - बहरोड में कबाड़ी व्यापारी की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Main Accused of Murder Arrested

हालांकि, जब पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच की तो कई सुराग मिले. पुलिस ने मामले में मृतक कावा की बहन निर्मला उर्फ मंजुला पत्नी देवीलाल असारी मीणा निवासी पुनरावाड़ा के साथ ही उसके प्रेमी लक्ष्मण पुत्र नाना गमेती मीणा निवासी तलैया फला दरियापाड़ा को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है.

जानें पूरा मामला : एसपी मोनिका सेन ने बताया कि निर्मला उर्फ मंजुला के लक्ष्मण से प्रेम संबंध थे. इस बारे में निर्मला उर्फ मंजुला के पति देवीलाल ने अपने साले कावा को बताया. कावा ने अपनी बहन मंजुला को समझाया. उसके बाद भी प्रेमी लक्ष्मण मंजुला को मिलने उसके ससुराल जाता था. वहीं, दोनों फोन पर बाते करते रहे. ये सारी बात देवीलाल अपने साले कावा को बताता था. इस पर कावा अपनी बहन को डांट फटकार लगाते हुए प्रेमी से बात नहीं करने के लिए दबाव बनाता.

इसे भी पढ़ें - तीन दिन पहले लापता बालक की खेत में मिली लाश, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप - murder of a boy

इससे नाराज होकर बहन ने अपने प्रेमी लक्ष्मण के साथ मिलकर भाई को मारने की साजिश रची. वारदात के दिन बहन अपने प्रेमी और नाबालिग के साथ भाई के घर पहुंची. भाई पुराने घर में अकेला सोया था. प्रेमी और बहन भाई को जलाने के लिए 20 लीटर पेट्रोल लेकर आए थे. दोनों ने सोए भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे सोया भाई जिंदा जल गया, लेकिन बहन को दया तक नहीं आई. उसके बाद बहन अपने प्रेमी के साथ मौके से भाग गई.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन (ETV BHARAT Dungarpur)

डूंगरपुर : जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने भाई की हत्या करने वाली बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस वारदात में लिप्त एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है. अवैध प्रेम संबंधों को लेकर भाई के टोकने से नाराज बहन ने पेट्रोल डालकर भाई को जिंदा जला दिया था. साथ ही वारदात के बाद मृतक की पत्नी समेत परिवार के लोगों ने हत्या का शक जताया था.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अगस्त को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाड़ा गांव में कावा (49) पुत्र सोमा गमेती का शव उसके ही पुराने घर में अधजला मिला था. वारदात के बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड के जरिए जांच शुरू की. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी को छानबीन के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - बहरोड में कबाड़ी व्यापारी की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Main Accused of Murder Arrested

हालांकि, जब पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच की तो कई सुराग मिले. पुलिस ने मामले में मृतक कावा की बहन निर्मला उर्फ मंजुला पत्नी देवीलाल असारी मीणा निवासी पुनरावाड़ा के साथ ही उसके प्रेमी लक्ष्मण पुत्र नाना गमेती मीणा निवासी तलैया फला दरियापाड़ा को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है.

जानें पूरा मामला : एसपी मोनिका सेन ने बताया कि निर्मला उर्फ मंजुला के लक्ष्मण से प्रेम संबंध थे. इस बारे में निर्मला उर्फ मंजुला के पति देवीलाल ने अपने साले कावा को बताया. कावा ने अपनी बहन मंजुला को समझाया. उसके बाद भी प्रेमी लक्ष्मण मंजुला को मिलने उसके ससुराल जाता था. वहीं, दोनों फोन पर बाते करते रहे. ये सारी बात देवीलाल अपने साले कावा को बताता था. इस पर कावा अपनी बहन को डांट फटकार लगाते हुए प्रेमी से बात नहीं करने के लिए दबाव बनाता.

इसे भी पढ़ें - तीन दिन पहले लापता बालक की खेत में मिली लाश, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप - murder of a boy

इससे नाराज होकर बहन ने अपने प्रेमी लक्ष्मण के साथ मिलकर भाई को मारने की साजिश रची. वारदात के दिन बहन अपने प्रेमी और नाबालिग के साथ भाई के घर पहुंची. भाई पुराने घर में अकेला सोया था. प्रेमी और बहन भाई को जलाने के लिए 20 लीटर पेट्रोल लेकर आए थे. दोनों ने सोए भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे सोया भाई जिंदा जल गया, लेकिन बहन को दया तक नहीं आई. उसके बाद बहन अपने प्रेमी के साथ मौके से भाग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.