ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर लोगों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने बताया बेकार - दुमका सांसद सुनील सोरेन

Dumka MP Sunil Soren. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. भाजपा ने तो प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इसके तहत दुमका लोकसभा सीट से फिर सुनील सोरेन को मौका दिया गया है. लेकिन सांसद सुनील सोरेन का कैसा रहा पांच साल का कार्यकाल जानिए लोगों की जुबानी.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-February-2024/jh-dum-01-dumka-mp-ka-karykap-10033_22022024184318_2202f_1708607598_24.jpg
Dumka MP Sunil Soren
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 4:40 PM IST

दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते लोग.

दुमकाः वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को लगभग 47 हजार मतों से हरा दिया था. सुनील सोरेन के सांसद के तौर पर पांच साल लगभग पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अब उनके कामकाज का आकलन हो रहा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता सांसद सुनील सोरेन के कार्यकाल को शानदार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झामुमो और कांग्रेस के नेता सांसद सुनील सोरेन की आलोचना कर रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस का कहना है कि सांसद सुनील सोरेन ने कोई भी काम नहीं किया. जबकि स्थानीय बुद्धिजीवी और व्यवसायी सांसद सुनील सोरेन के कामकाज पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

भाजपा ने सांसद सुनील के पांच साल के कार्यकाल को बताया शानदार

दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेता तारीफों के पुल बांध रहे हैं. भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि पहले तो यह पता भी नहीं चलता था कि दुमका के कोई सांसद भी हैं. जबकि सुनील सोरेन ने पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव जीता था और उसके बाद से वे लोगों की सेवा में लगे रहे. सांसद सुनील सोरेन हमेशा लोगों के बीच उपलब्ध रहे. उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा. सुनील सोरेन के कार्यकाल में दुमका से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया. विनोद शर्मा ने कहा कि सुनील सोरेन की सबसे बड़ी खासियत यह रही थी वह काफी सरल स्वभाव के हैं और मिलना-जुलना किसी भी लोगों के लिए बेहद सहज है. उन्होंने दुमका सांसद को 10 में 10 नंबर दिया है.

पांच वर्षों में दुमका में कोई काम नहीं हुआः झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह का कहना है कि भाजपा सांसद सुनील सोरेन का कार्यकाल बिल्कुल शून्य रहा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में कोई कामकाज नहीं हुआ और न ही सांसद ने कुछ करने का प्रयास किया. ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जिसे लोग याद करें. कुल मिलाकर पांच साल ऐसे ही बीत गए. उन्होंने कहा कि मैं सुनील सोरेन को 10 नंबर में सिर्फ चार नंबर दूंगा.

दुमका के लिए बेकार गए पांच साल, जनता सिखाएगी सबकः कांग्रेस

इधर, दुमका सांसद सुनील सोरेन के कार्यकाल के विषय में कांग्रेस से जुड़े लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला महासचिव संजीत सिंह का कहना है कि सुनील सोरेन चुनाव जीत तो गए, पर उन्होंने कोई काम नहीं किया. उनकी उपलब्धि शून्य रही. संजीत सिंह ने कहा कि जनता उनके कामकाज का आकलन कर रही है और आने वाले चुनाव में वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी. इधर, कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मार्था हांसदा ने कहा कि सुनील सोरेन जनता के भरोसे पर खरे नहीं उतरे. साथ ही उन्होंने धार्मिक मामलों में भी अनर्गल बयानबाजी की है.

स्थानीय लोगों की दी मिश्रित प्रतिक्रिया

दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर स्थानीय लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. समाजसेवी सुमंगल ओझा का कहना है कि सांसद के द्वारा कई उल्लेखनीय काम किए गए हैं. साथ ही कहा कि जनहित के मुद्दे पर सांसद हमेशा मुखर रहे. इधर दुमका नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने भी तारीफ करते हुए एमपी सुनील सोरेन के कार्यकाल को बेहतर बताया है. जबकि शहर की महिला व्यवसायी विनीता कुमारी कहती हैं कि पता नहीं चलता कि दुमका में सांसद भी हैं. वे काम काफी कर सकते थे, पर नहीं किया.

ये भी पढ़ें-

फिर से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जामताड़ा पहुंचे दुमका सांसद, कहा- सोरेन परिवार से है मेरी लड़ाई

लोकसभा चुनाव 2024: जानिए दुमका सांसद सुनील सोरेन के बारे में लोगों का क्या है कहना

Video Explainer: दुमका लोकसभा सीट से रही शिबू सोरेन की पहचान, जानिए इस क्षेत्र का क्या रहा है इतिहास

दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते लोग.

दुमकाः वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को लगभग 47 हजार मतों से हरा दिया था. सुनील सोरेन के सांसद के तौर पर पांच साल लगभग पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अब उनके कामकाज का आकलन हो रहा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता सांसद सुनील सोरेन के कार्यकाल को शानदार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झामुमो और कांग्रेस के नेता सांसद सुनील सोरेन की आलोचना कर रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस का कहना है कि सांसद सुनील सोरेन ने कोई भी काम नहीं किया. जबकि स्थानीय बुद्धिजीवी और व्यवसायी सांसद सुनील सोरेन के कामकाज पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

भाजपा ने सांसद सुनील के पांच साल के कार्यकाल को बताया शानदार

दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेता तारीफों के पुल बांध रहे हैं. भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि पहले तो यह पता भी नहीं चलता था कि दुमका के कोई सांसद भी हैं. जबकि सुनील सोरेन ने पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव जीता था और उसके बाद से वे लोगों की सेवा में लगे रहे. सांसद सुनील सोरेन हमेशा लोगों के बीच उपलब्ध रहे. उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा. सुनील सोरेन के कार्यकाल में दुमका से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया. विनोद शर्मा ने कहा कि सुनील सोरेन की सबसे बड़ी खासियत यह रही थी वह काफी सरल स्वभाव के हैं और मिलना-जुलना किसी भी लोगों के लिए बेहद सहज है. उन्होंने दुमका सांसद को 10 में 10 नंबर दिया है.

पांच वर्षों में दुमका में कोई काम नहीं हुआः झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह का कहना है कि भाजपा सांसद सुनील सोरेन का कार्यकाल बिल्कुल शून्य रहा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में कोई कामकाज नहीं हुआ और न ही सांसद ने कुछ करने का प्रयास किया. ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जिसे लोग याद करें. कुल मिलाकर पांच साल ऐसे ही बीत गए. उन्होंने कहा कि मैं सुनील सोरेन को 10 नंबर में सिर्फ चार नंबर दूंगा.

दुमका के लिए बेकार गए पांच साल, जनता सिखाएगी सबकः कांग्रेस

इधर, दुमका सांसद सुनील सोरेन के कार्यकाल के विषय में कांग्रेस से जुड़े लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला महासचिव संजीत सिंह का कहना है कि सुनील सोरेन चुनाव जीत तो गए, पर उन्होंने कोई काम नहीं किया. उनकी उपलब्धि शून्य रही. संजीत सिंह ने कहा कि जनता उनके कामकाज का आकलन कर रही है और आने वाले चुनाव में वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी. इधर, कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मार्था हांसदा ने कहा कि सुनील सोरेन जनता के भरोसे पर खरे नहीं उतरे. साथ ही उन्होंने धार्मिक मामलों में भी अनर्गल बयानबाजी की है.

स्थानीय लोगों की दी मिश्रित प्रतिक्रिया

दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर स्थानीय लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. समाजसेवी सुमंगल ओझा का कहना है कि सांसद के द्वारा कई उल्लेखनीय काम किए गए हैं. साथ ही कहा कि जनहित के मुद्दे पर सांसद हमेशा मुखर रहे. इधर दुमका नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने भी तारीफ करते हुए एमपी सुनील सोरेन के कार्यकाल को बेहतर बताया है. जबकि शहर की महिला व्यवसायी विनीता कुमारी कहती हैं कि पता नहीं चलता कि दुमका में सांसद भी हैं. वे काम काफी कर सकते थे, पर नहीं किया.

ये भी पढ़ें-

फिर से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जामताड़ा पहुंचे दुमका सांसद, कहा- सोरेन परिवार से है मेरी लड़ाई

लोकसभा चुनाव 2024: जानिए दुमका सांसद सुनील सोरेन के बारे में लोगों का क्या है कहना

Video Explainer: दुमका लोकसभा सीट से रही शिबू सोरेन की पहचान, जानिए इस क्षेत्र का क्या रहा है इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.