जयपुरः प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद कई जगह सोमवार देर रात बाद बारिश हुई है. राजधानी जयपुर समेत शेखावाटी के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. अब तक प्रदेश में सर्वाधिक बारिश दौसा जिले के लालसोट में 3.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
इसके अलावा जयपुर जिले के सांगानेर और फागी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर हवाई अड्डा पर 1.6 मिलीमीटर , टोंक जिले के वनस्थली , गंगापुर, जयपुर तहसील और चूरू में 1 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी. मंगलवार को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 18, 2025
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में कल से पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, इन जिलों में तापमान बदलने के साथ होगी बारिश
यह रहा तापमान का हालः राज्य में हल्की बरसात के बाद हालांकि, तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद पारे में बढ़ोतरी का क्रम जारी है. सोमवार को राज्य के 21 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा है. इनमें पश्चिमी राजस्थान के सभी जिले शामिल हैं. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सभी जगह पर 12 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इस दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मैदानी इलाकों में अलवर में 12.2 और संगरिया में 12.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल राज्य में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
कल यह रहेगा मौसम का हालः 19 फरवरी को दोपहर बाद एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग में कल अलवर भरतपुर सीकर झुंझुनू चूरू बीकानेर और हनुमानगढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार 20 फरवरी को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 21 फरवरी से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.