ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद, DM ने गर्मी के चलते लिया फैसला - Ghaziabad Schools closed

गाजियाबाद में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 25 मई तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए यह फैसला लिया है.

जिलाधिकारी ने गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल किया बंद
जिलाधिकारी ने गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल किया बंद (Etv Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में गर्मी के मौसम को देखते हुए गाजियाबाद में सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भीषण गर्मी को मद्देनजर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. 20 मई 2024 से 25 मई 2024 तक कक्षा 8 तक के जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है.

दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रही. छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए गर्मी सितमगर बनी हुई है. डॉक्टर भी गर्मी के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को घर से कम निकालने की सलाह देते हैं. ऐसे में गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद, इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है.
गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद, इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है. (etv bharat reporter)

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी एवं लू चलने के दृष्टिगत छात्र-अवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद ‌के निर्देश पर दिनांक 20 से 25 मई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थान कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने उक्त आदेशों को कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.

हालांकि, कक्षा 8 तक के गाजियाबाद के अधिकतर निजी स्कूलों में सामान्य रूप से 15 मई तक अवकाश की घोषणा हो जाती है. ऐसे में पहले से कई स्कूलों में अवकाश 15 मई से घोषित हो चुका है. वहीं, कई स्कूलों में अभी भी कक्षाएं संचालित हो रही है. डीएम द्वारा स्कूलों में अवकाश की घोषणा करने के बाद स्कूली छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. गर्मी के मौसम में अभिभावक स्कूलों से पसीने में नहा कर बच्चों को लौटता दे काफी परेशान हो रहे थे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में गर्मी के मौसम को देखते हुए गाजियाबाद में सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भीषण गर्मी को मद्देनजर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. 20 मई 2024 से 25 मई 2024 तक कक्षा 8 तक के जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है.

दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रही. छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए गर्मी सितमगर बनी हुई है. डॉक्टर भी गर्मी के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को घर से कम निकालने की सलाह देते हैं. ऐसे में गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद, इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है.
गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद, इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है. (etv bharat reporter)

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी एवं लू चलने के दृष्टिगत छात्र-अवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद ‌के निर्देश पर दिनांक 20 से 25 मई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थान कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने उक्त आदेशों को कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.

हालांकि, कक्षा 8 तक के गाजियाबाद के अधिकतर निजी स्कूलों में सामान्य रूप से 15 मई तक अवकाश की घोषणा हो जाती है. ऐसे में पहले से कई स्कूलों में अवकाश 15 मई से घोषित हो चुका है. वहीं, कई स्कूलों में अभी भी कक्षाएं संचालित हो रही है. डीएम द्वारा स्कूलों में अवकाश की घोषणा करने के बाद स्कूली छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. गर्मी के मौसम में अभिभावक स्कूलों से पसीने में नहा कर बच्चों को लौटता दे काफी परेशान हो रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.