ETV Bharat / state

अगर आप भी कर रहे हैं अलवर से जयपुर की यात्रा तो 139 पर एक बार कॉल जरूर कर लें - Trains Affected On Alwar Jaipur Route - TRAINS AFFECTED ON ALWAR JAIPUR ROUTE

Train Service Affected On Alwar Jaipur Route, यात्रियों के लिए सबसे सुगम यातायात साधन रेल माना जाता है, लेकिन जब रेल मार्ग बाधित होता है, उस समय यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को अलवर से जयपुर की ओर जाने वाली 13 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. ऐसे में यात्री ट्रेन सफर से पहले टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल कर संबंधित ट्रेन की जानकारी जरूर ले लें.

Train Service Affected On Alwar Jaipur Route
ट्रेन यात्रा से पहले कर लें 139 पर कॉल (ETV BHARAT ALWAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 12:12 PM IST

अलवर. अलवर से जयपुर के लिए रोजाना करीब 12 हजार से अधिक यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. रविवार को यदि आप अलवर से जयपुर की ओर यात्रा करने जा रहे हैं तो आप रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर एक बार जरूर कॉल कर लें. वजह है कि गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते रविवार को इस मार्ग पर रेल यात्रा प्रभावित रहेगा. रेलवे की ओर से इस मार्ग पर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द और दो जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है, जिसके कारण रविवार को 13 ट्रेनें अलवर स्टेशन पर नहीं आएगी. ऐसे में जयपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते अजमेर-चंडीगढ़ और चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत, जयपुर-रेवाड़ी और रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन रविवार को रद्द रहेगी. जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस खातीपुरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर के बीच रद्द रहेगी. इस कारण अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस खातीपुरा से जम्मूतवी के लिए रवाना होगी.

इसे भी पढ़ें - नावां-कुचामन सिटी के बीच दोहरीकरण से प्रभावित होगी कोटा में ट्रेन सेवा, बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां

वहीं, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस खातीपुरा तक चलेगी. इस कारण यह ट्रेन अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस खातीपुरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जयपुर-हिसार ट्रेन जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से जयपुर जंक्शन से रवाना होगी. देहरादून-ओखा स्पेशल ट्रेन खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट खड़ी रहेगी. बठिंडा-जयपुर ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रिंग्स होकर जाएगी. भुज बरेली बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन फुलेरा, रिंग्स, रेवाड़ी होकर जाएगी.

साथ ही वाराणसी-साबरमती ट्रेन रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा होकर जाएगी. पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रिंग्स, रेवाड़ी होकर जाए. जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस परिवार मार्ग रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा होकर जाएगी. बरेली-न्यूभुज परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा होकर संचालित होगी. प्रयागराज- लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट बयाना-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर जाएगी. लालगढ़- प्रयागराज ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर, सवाई माधोपुर, बयान, आगरा कैंट होकर जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Indias 1st Rapid Rail Service : जानें कैसी है भारत की पहली रैपिड रेल, बनेंगे आठ ऐसे कॉरिडोर, हर कॉरिडोर पर खर्च होंगे करीब 30 हजार करोड़!

बता दें कि अलवर स्टेशन से रोजाना करीब 38 जोड़ी ट्रेन जयपुर व दिल्ली की तरफ चलती है, जिसमें 12 हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं. ट्रेनों की रीशेड्यूल, आंशिक रद्द व रद्द होने के चलते यात्रियों को अधिक समस्या होती है. असुविधा से बचने के लिए यात्री रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना प्राप्त कर अपनी यात्रा आरंभ करें.

अलवर. अलवर से जयपुर के लिए रोजाना करीब 12 हजार से अधिक यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. रविवार को यदि आप अलवर से जयपुर की ओर यात्रा करने जा रहे हैं तो आप रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर एक बार जरूर कॉल कर लें. वजह है कि गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते रविवार को इस मार्ग पर रेल यात्रा प्रभावित रहेगा. रेलवे की ओर से इस मार्ग पर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द और दो जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है, जिसके कारण रविवार को 13 ट्रेनें अलवर स्टेशन पर नहीं आएगी. ऐसे में जयपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते अजमेर-चंडीगढ़ और चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत, जयपुर-रेवाड़ी और रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन रविवार को रद्द रहेगी. जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस खातीपुरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर के बीच रद्द रहेगी. इस कारण अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस खातीपुरा से जम्मूतवी के लिए रवाना होगी.

इसे भी पढ़ें - नावां-कुचामन सिटी के बीच दोहरीकरण से प्रभावित होगी कोटा में ट्रेन सेवा, बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां

वहीं, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस खातीपुरा तक चलेगी. इस कारण यह ट्रेन अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस खातीपुरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जयपुर-हिसार ट्रेन जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से जयपुर जंक्शन से रवाना होगी. देहरादून-ओखा स्पेशल ट्रेन खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट खड़ी रहेगी. बठिंडा-जयपुर ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रिंग्स होकर जाएगी. भुज बरेली बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन फुलेरा, रिंग्स, रेवाड़ी होकर जाएगी.

साथ ही वाराणसी-साबरमती ट्रेन रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा होकर जाएगी. पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रिंग्स, रेवाड़ी होकर जाए. जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस परिवार मार्ग रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा होकर जाएगी. बरेली-न्यूभुज परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा होकर संचालित होगी. प्रयागराज- लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट बयाना-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर जाएगी. लालगढ़- प्रयागराज ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर, सवाई माधोपुर, बयान, आगरा कैंट होकर जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Indias 1st Rapid Rail Service : जानें कैसी है भारत की पहली रैपिड रेल, बनेंगे आठ ऐसे कॉरिडोर, हर कॉरिडोर पर खर्च होंगे करीब 30 हजार करोड़!

बता दें कि अलवर स्टेशन से रोजाना करीब 38 जोड़ी ट्रेन जयपुर व दिल्ली की तरफ चलती है, जिसमें 12 हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं. ट्रेनों की रीशेड्यूल, आंशिक रद्द व रद्द होने के चलते यात्रियों को अधिक समस्या होती है. असुविधा से बचने के लिए यात्री रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना प्राप्त कर अपनी यात्रा आरंभ करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.