ETV Bharat / state

भारत बंद के कारण जयपुर शहर के स्कूलों में कल रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Holiday in schools - HOLIDAY IN SCHOOLS

बुधवार को भारंत बंद को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने सभी कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में और कोचिंग संस्थानों में बुधवार का अवकाश घोषित किया है.

स्कूलों में कल रहेगा अवकाश
स्कूलों में कल रहेगा अवकाश (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 8:59 PM IST

जयपुर : जिला प्रशासन ने 21 अगस्त को भारत बंद को देखते हुए जयपुर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जिला कलेक्टर की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. बुधवार को जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों में अवकाश रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त को एससी-एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण का निर्णय दिया गया था. इस निर्णय का कई संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के फलस्वरुप 21 अगस्त को कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संगठनों ने बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी ली है. मेडिकल जैसी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और दुकान बंद रखने का आह्वान किया गया है. पुलिस की ओर से भी जिला कलेक्टर को भारत बंद को लेकर स्थिति से अवगत कराया गया है, जिसे देखते हुए जयपुर जिले की स्कूलों में कल का अवकाश करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- भारत बंद के आह्वान के बीच केंद्रीय अर्जुन राम मेघवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- राहुल और खड़गे भ्रम फैला रहे - Bharat bandh

क्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद : आदेश में कहा गया है कि भारत बंद के दौरान जयपुर शहर में कई जगह रैलियां निकली जाएंगी और प्रदर्शन भी किए जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान स्कूलों एवं कोचिंग छात्रों की बसों, ऑटो रिक्शा एवं अन्य बाल वाहिनी वाहनों के जाम में फंसने की संभावना जताई गई है. ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से भी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था. पुलिस के अनुरोध को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जयपुर शहर के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में और कोचिंग संस्थानों में बुधवार का अवकाश घोषित किया है.

भारत बंद को लेकर जेसीटीएसएल ने जारी किए निर्देश : भारत बंद को लेकर जेसीटीएसएल के टोडी आगार के प्रबंधक अनिल कुमार पारीक ने भी चालक और परिचालकों के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि टोडी आगार के सभी चालक-परिचालक किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, बंद की स्थिति होने पर जेसीटीएसएल टोडी आगार नियंत्रण कक्ष या समयपालक शाखा को सूचना दें. प्रदर्शन के उग्र या हिंसक होने की स्थिति होने पर वाहन को सुरक्षित स्थान या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर पहुंचाने के लिए कहा गया है.

जयपुर : जिला प्रशासन ने 21 अगस्त को भारत बंद को देखते हुए जयपुर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जिला कलेक्टर की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. बुधवार को जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों में अवकाश रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त को एससी-एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण का निर्णय दिया गया था. इस निर्णय का कई संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के फलस्वरुप 21 अगस्त को कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संगठनों ने बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी ली है. मेडिकल जैसी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और दुकान बंद रखने का आह्वान किया गया है. पुलिस की ओर से भी जिला कलेक्टर को भारत बंद को लेकर स्थिति से अवगत कराया गया है, जिसे देखते हुए जयपुर जिले की स्कूलों में कल का अवकाश करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- भारत बंद के आह्वान के बीच केंद्रीय अर्जुन राम मेघवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- राहुल और खड़गे भ्रम फैला रहे - Bharat bandh

क्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद : आदेश में कहा गया है कि भारत बंद के दौरान जयपुर शहर में कई जगह रैलियां निकली जाएंगी और प्रदर्शन भी किए जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान स्कूलों एवं कोचिंग छात्रों की बसों, ऑटो रिक्शा एवं अन्य बाल वाहिनी वाहनों के जाम में फंसने की संभावना जताई गई है. ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से भी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था. पुलिस के अनुरोध को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जयपुर शहर के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में और कोचिंग संस्थानों में बुधवार का अवकाश घोषित किया है.

भारत बंद को लेकर जेसीटीएसएल ने जारी किए निर्देश : भारत बंद को लेकर जेसीटीएसएल के टोडी आगार के प्रबंधक अनिल कुमार पारीक ने भी चालक और परिचालकों के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि टोडी आगार के सभी चालक-परिचालक किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, बंद की स्थिति होने पर जेसीटीएसएल टोडी आगार नियंत्रण कक्ष या समयपालक शाखा को सूचना दें. प्रदर्शन के उग्र या हिंसक होने की स्थिति होने पर वाहन को सुरक्षित स्थान या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर पहुंचाने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.