जयपुर. दूदू जिला कलेक्टर और पटवारी के विरुद्ध एसीबी में भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज होने के बाद दूदू जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका को एपीओ कर दिया गया है. एसीबी ने कलेक्टर ऑफिस से फाइलें भी जब्त की है. रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी कलेक्टर हनुमान मल ढाका से पूछताछ करेगी. दूदू कलेक्टर हनुमान मल और दूदू पटवारी हंसराज की संपत्ति, बैंक अकाउंट और लॉकर्स की जांच भी शुरू कर दी गई है.
जिला कलेक्टर दूदू हनुमान मल ढाका और दूदू पटवारी हंसराज के खिलाफ रिश्वत मांगने के संबंध में शुक्रवार को पीसी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया था. दूदू तहसील से जमीन कन्वर्जन समेत अन्य पेंडिंग फाइलों को जब्त करके जांच शुरू कर दी गई है. एसीबी की कार्रवाई के बाद कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात को आदेश जारी करके आईएएस अधिकारी हनुमान मल ढाका को एपीओ कर दिया गया है. कलेक्टर हनुमानगढ़ ढाका और पटवारी हंसराज से एसीबी पूछताछ करेगी. पूछताछ में कई खुलासे सामने आ सकते हैं. दूदू जिला कलेक्टर बनने के बाद हनुमान मल ढाका के कार्यकाल में कई कन्वर्जन किए गए. कई कन्वर्जन पर आपत्तियां भी लगी हुई मिली है. इस संबंध में जिला कलेक्टर और पटवारी से पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें: कलेक्टर व पटवारी पर बड़ी कार्रवाई, जमीन के कन्वर्जन के लिए मांगी लाखों की रिश्वत
एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि ने बताया की परिवादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दूदू में उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब / पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिला कलेक्टर के पास होने पर उसमें कारवाई नहीं करने के एवज में दूदू कलेक्टर और पटवारी की ओर से परिवारी से 25 लाख रुपए मांग कर परेशान किया जा रहा था, जिसमे 21 लाख रूपये में सौदा तय हुआ था. 21 लाख रुपए परिवादी की ओर से ज्यादा होना बताकर 15 लाख रुपए लेना तय हुआ. जिसमें 7.5 लाख रुपए कलेक्टर की ओर से अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्डिंग वार्ता में स्पष्ट हुआ. एसीबी की ओर से प्रारंभिक जांच में दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज की ओर से रिश्वत की मांग करने का सत्यापन करने के के बाद दोनों के विरुद्ध पीसी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया .