ETV Bharat / state

मेट्रो स्टेशन के नजदीक बड़ा हादसा टला, महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी - DTC bus stuck in 15 feet deep pit - DTC BUS STUCK IN 15 FEET DEEP PIT

DTC bus stuck in 15 feet deep pit on Mehrauli Badarpur Road :महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंस गई. घटना बुधवार सुबह सात बजे की है. गनीमत रही की हादसे के वक्त बस में केवल तीन से चार लोग बैठे थे जिसकी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई. बस के कई घंटे से गड़्ढे में फंस जाने के चलते महरौली बदरपुर रोड पर लंबा जाम लग गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 6:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी मानसून की शुरुआत भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली की सड़कों का धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़क महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस लगभग 10 से 15 फीट गड्ढे में चली गई घटना महरौली बदरपुर रोड साकेत मेट्रो स्टेशन के पास की है.

जब डीटीसी 419 रूट नंबर की बस कश्मीरी गेट से लाडो सराय की और जा रही थी जैसे ही बस साकेत मेट्रो स्टेशन फ़ुट ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो एकाएक सड़क धंस गई और बस करीब 15 से 20 फीट गड्ढे में चली गई हालांकि गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बस में चार से पांच ही लोग सवार थे. क्योंकि बस अपने गंतव्य से कुछ दूरी पर थी. इस घटना के बाद भी कई घंटे तक कोई भी मदद अभी तक नहीं पहुंची है बस के गड्ढे में जाने से महरौली बदरपुर रोड पर तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे सुबह के वक्त इस सड़क से आने जाने वाले लोगों काफी दिक्कत हुई.
महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी,
महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी, (ETV BHARAT REPORTER)
मीडिया से बात करते हुए बस के ड्राइवर भूपेंद्र चौहान ने बताया कि हमने मेट्रो की सवारी जैसे ही उतारी और थोड़ा ही आगे बस बढ़ी कि आगे चलने पर ही चलते-चलते सड़क धंस गई और देखते-देखते बस उस गड्डे में समा गई. जिसके बाद गड्ढे से पानी निकलने लगा. सुबह 7:00 बजे यह सड़क धंसी थी और तब से कोई मदद नहीं पहुंची जिसकी वजह से पीछे काफी लंबा जाम लग गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: हौज खास में आग की भेंट चढ़ी DTC की इलेक्‍ट्र‍िक बस, IIT के पास धूं-धूं कर जली

ड्राइवर ने बताया कि जिस वक्त बस गड्ढे में धंसी थी उस वक्त बस में चार से पांच सवार थे इसीलिए किसी को कोई चोट नहीं आयी. उन्होंने बताया कि बस 419 रूट नंबर की है और यह कश्मीरी गेट से लाड़ो सराय की ओर जा रही थी.
ये भी पढ़ें : राजा गार्डन में रिंग रोड पर डीटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी मानसून की शुरुआत भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली की सड़कों का धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़क महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस लगभग 10 से 15 फीट गड्ढे में चली गई घटना महरौली बदरपुर रोड साकेत मेट्रो स्टेशन के पास की है.

जब डीटीसी 419 रूट नंबर की बस कश्मीरी गेट से लाडो सराय की और जा रही थी जैसे ही बस साकेत मेट्रो स्टेशन फ़ुट ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो एकाएक सड़क धंस गई और बस करीब 15 से 20 फीट गड्ढे में चली गई हालांकि गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बस में चार से पांच ही लोग सवार थे. क्योंकि बस अपने गंतव्य से कुछ दूरी पर थी. इस घटना के बाद भी कई घंटे तक कोई भी मदद अभी तक नहीं पहुंची है बस के गड्ढे में जाने से महरौली बदरपुर रोड पर तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे सुबह के वक्त इस सड़क से आने जाने वाले लोगों काफी दिक्कत हुई.
महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी,
महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी, (ETV BHARAT REPORTER)
मीडिया से बात करते हुए बस के ड्राइवर भूपेंद्र चौहान ने बताया कि हमने मेट्रो की सवारी जैसे ही उतारी और थोड़ा ही आगे बस बढ़ी कि आगे चलने पर ही चलते-चलते सड़क धंस गई और देखते-देखते बस उस गड्डे में समा गई. जिसके बाद गड्ढे से पानी निकलने लगा. सुबह 7:00 बजे यह सड़क धंसी थी और तब से कोई मदद नहीं पहुंची जिसकी वजह से पीछे काफी लंबा जाम लग गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: हौज खास में आग की भेंट चढ़ी DTC की इलेक्‍ट्र‍िक बस, IIT के पास धूं-धूं कर जली

ड्राइवर ने बताया कि जिस वक्त बस गड्ढे में धंसी थी उस वक्त बस में चार से पांच सवार थे इसीलिए किसी को कोई चोट नहीं आयी. उन्होंने बताया कि बस 419 रूट नंबर की है और यह कश्मीरी गेट से लाड़ो सराय की ओर जा रही थी.
ये भी पढ़ें : राजा गार्डन में रिंग रोड पर डीटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

Last Updated : Jun 28, 2024, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.