ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में दिखा रफ्तार का कहर, डीटीसी बस ने ओला टैक्सी में मारी जोरदार टक्कर

Delhi Road Accident: दिल्ली में डीटीसी बसों से होने वाले हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी से सामने आया है, जहां डीटीसी बस ने ओला टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2024, 8:16 PM IST

मंगोलपुरी में दिखा रफ्तार का कहर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर सड़क हादसा देखने को मिला. घटना मंगोलपुरी बी ब्लॉक रेड लाइट के पास की है, जहाँ एक डीटीसी बस ने ओला टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी. जब ओला टैक्सी में बैठी महिला यात्री ने इसका विरोध किया, तो डीटीसी बस का ड्राइवर ने महिला साथ भी बदतमीजी की.

जानकारी के अनुसार, गुस्साए बस ड्राइवर ने ओला टैक्सी के शीशे पर घुसा मारा और गाली-गलौज की. ओला ड्राइवर ने बताया कि पीछे से डीटीसी बस चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारी. उसके बाद गुस्से में बस चालक गाड़ी से नीचे उतर गया और धमकाने लगा. आगे ओला ड्राइवर ने कहा कि घटना के बाद बस लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया.

ओला टैक्सी में सफर कर रही महिला का कहना है कि मैं और बेटी टैक्सी में बैठी हुई थी. इसी दौरान बस ड्राइवर ने गाड़ी के शीशे में घुसा मारा और शीशा तोड़ दिया. शीशे के टुकड़े उनके ऊपर जाकर गिरे. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो बस ड्राइवर ने उसके साथ भी बदतमीजी की. बस ड्राइवर पर आरोप है कि उसने महिला को गंदी गंदी गालियां भी दी.

पीड़ित महिला ने बस ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि सरकारी चालक अपनी मनमानी करते हैं. जहाँ चाहे वहाँ गाड़ी रोकते है. जैसे मर्जी गाड़ी चलाते हैं. ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि अब देखना होगा कि बस चालक खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

मंगोलपुरी में दिखा रफ्तार का कहर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर सड़क हादसा देखने को मिला. घटना मंगोलपुरी बी ब्लॉक रेड लाइट के पास की है, जहाँ एक डीटीसी बस ने ओला टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी. जब ओला टैक्सी में बैठी महिला यात्री ने इसका विरोध किया, तो डीटीसी बस का ड्राइवर ने महिला साथ भी बदतमीजी की.

जानकारी के अनुसार, गुस्साए बस ड्राइवर ने ओला टैक्सी के शीशे पर घुसा मारा और गाली-गलौज की. ओला ड्राइवर ने बताया कि पीछे से डीटीसी बस चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारी. उसके बाद गुस्से में बस चालक गाड़ी से नीचे उतर गया और धमकाने लगा. आगे ओला ड्राइवर ने कहा कि घटना के बाद बस लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया.

ओला टैक्सी में सफर कर रही महिला का कहना है कि मैं और बेटी टैक्सी में बैठी हुई थी. इसी दौरान बस ड्राइवर ने गाड़ी के शीशे में घुसा मारा और शीशा तोड़ दिया. शीशे के टुकड़े उनके ऊपर जाकर गिरे. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो बस ड्राइवर ने उसके साथ भी बदतमीजी की. बस ड्राइवर पर आरोप है कि उसने महिला को गंदी गंदी गालियां भी दी.

पीड़ित महिला ने बस ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि सरकारी चालक अपनी मनमानी करते हैं. जहाँ चाहे वहाँ गाड़ी रोकते है. जैसे मर्जी गाड़ी चलाते हैं. ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि अब देखना होगा कि बस चालक खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.