ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली की कोर्ट्स में र‍िक्‍त पड़े पदों को भरने की तैयारी में DSSSB, शॉर्ट लिस्‍टेड क‍िए गए कैंड‍िडेट्स, जानिए परीक्षा की तारीख - DSSSB JJA Recruitment 2024 - DSSSB JJA RECRUITMENT 2024

DSSSB JJA Recruitment 2024: दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालयों में बड़ी संख्या में जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट के पद खाली पड़े हुए हैं. इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अब दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से कवायद तेज कर दी गई है. डीएसएसएसबी ने इन पदों के ल‍िए शॉर्ट ल‍िस्‍टेड क‍िए गए आवेदकों के लिए स्‍क‍िल टेस्ट आयोजित करने का शेड्यूल आज शन‍िवार को जारी कर दिया है.

कोर्ट्स में र‍िक्‍त पड़े पदों को भरने की तैयारी में DSSSB
कोर्ट्स में र‍िक्‍त पड़े पदों को भरने की तैयारी में DSSSB (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से शनिवार को एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालयों और जिला एवं सत्र न्यायालयों के लिए जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट की भर्ती करने के लिए स्‍क‍िल टेस्ट के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है. यह सभी भर्ती पोस्ट कोड 802/24 के तहत की जाएंगी, ज‍िसमें सभी केटेगरी में 566 र‍िक्‍त पद शाम‍िल हैं. जिसके लिए आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बोर्ड ने चयन‍ित क‍िया है. जिला एवं सत्र न्यायालयों में जहां 546 तो जिला एवं सत्र न्यायालयों (फैमिली कोर्ट्स) में 20 जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट की भर्ती होनी है.

इन तारीखों को तीन श‍िफ्ट में होगा स्‍क‍िल टेस्‍ट

बोर्ड की ओर से इन सभी पदों को भरने के लिए परीक्षा की तारीख तय की गईं है, ज‍िसमें इन टेस्‍ट को आयोज‍ित क‍िया जाएगा. स्किल टेस्ट के ल‍िए द‍िल्‍लीभर में स‍िर्फ दो सेंटर ही बनाए गए हैं. इनमें इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी, ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट, फेज-3, न‍ियर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (ईस्ट कैंपस), गीता कॉलोनी प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. यह स्किल टेस्ट 7 सितंबर (शनिवार) से शुरू होंगे जोक‍ि 28 सितंबर तक पूरे माह चलेंगे. स्‍क‍िल एग्‍जाम में तारीख 7, 8, 14, 15, 21, 22 और 28 सितंबर न‍िर्धार‍ित हैं. यह पूरा स्किल टेस्ट सभी न‍िर्धार‍ित तारीखों में सुबह 9 बजे से दोपहर पौने दो बजे तक तीन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगा.

डीएसएसएसबी की ओर से नोटिस जारी किया गया
डीएसएसएसबी की ओर से नोटिस जारी किया गया (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- सितंबर-अक्टूबर से शुरू होगा जामिया के सीडीओई का नया सत्र, जानें कब तक है दाखिले का मौका

ई-एडमिट कार्ड 2 सितंबर से कर सकेंगे डाउनलोड

बोर्ड की तरफ से आवेदकों को यह भी सलाह दी गई है कि वह अपना पोस्‍ट कोड संबंध‍ित ई-एडमिट कार्ड 2 सितंबर से संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी आवेदक को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो वह व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में 4 और 5 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 के बीच में संपर्क कर सकता है. इस मामले में किसी तरह की पत्राचार बोर्ड की तरफ से नहीं किया जाएगा. स्‍क‍िल टेस्‍ट को लेकर डीएसएसएसबी की ओर से कई सख्त निर्देश भी आवेदकों को जारी किए गए हैं जिनका अनुपालन कड़ाई से करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शिक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल, 27 अगस्त और 3 सितंबर को होना था एग्जाम

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से शनिवार को एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालयों और जिला एवं सत्र न्यायालयों के लिए जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट की भर्ती करने के लिए स्‍क‍िल टेस्ट के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है. यह सभी भर्ती पोस्ट कोड 802/24 के तहत की जाएंगी, ज‍िसमें सभी केटेगरी में 566 र‍िक्‍त पद शाम‍िल हैं. जिसके लिए आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बोर्ड ने चयन‍ित क‍िया है. जिला एवं सत्र न्यायालयों में जहां 546 तो जिला एवं सत्र न्यायालयों (फैमिली कोर्ट्स) में 20 जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट की भर्ती होनी है.

इन तारीखों को तीन श‍िफ्ट में होगा स्‍क‍िल टेस्‍ट

बोर्ड की ओर से इन सभी पदों को भरने के लिए परीक्षा की तारीख तय की गईं है, ज‍िसमें इन टेस्‍ट को आयोज‍ित क‍िया जाएगा. स्किल टेस्ट के ल‍िए द‍िल्‍लीभर में स‍िर्फ दो सेंटर ही बनाए गए हैं. इनमें इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी, ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट, फेज-3, न‍ियर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (ईस्ट कैंपस), गीता कॉलोनी प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. यह स्किल टेस्ट 7 सितंबर (शनिवार) से शुरू होंगे जोक‍ि 28 सितंबर तक पूरे माह चलेंगे. स्‍क‍िल एग्‍जाम में तारीख 7, 8, 14, 15, 21, 22 और 28 सितंबर न‍िर्धार‍ित हैं. यह पूरा स्किल टेस्ट सभी न‍िर्धार‍ित तारीखों में सुबह 9 बजे से दोपहर पौने दो बजे तक तीन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगा.

डीएसएसएसबी की ओर से नोटिस जारी किया गया
डीएसएसएसबी की ओर से नोटिस जारी किया गया (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- सितंबर-अक्टूबर से शुरू होगा जामिया के सीडीओई का नया सत्र, जानें कब तक है दाखिले का मौका

ई-एडमिट कार्ड 2 सितंबर से कर सकेंगे डाउनलोड

बोर्ड की तरफ से आवेदकों को यह भी सलाह दी गई है कि वह अपना पोस्‍ट कोड संबंध‍ित ई-एडमिट कार्ड 2 सितंबर से संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी आवेदक को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो वह व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में 4 और 5 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 के बीच में संपर्क कर सकता है. इस मामले में किसी तरह की पत्राचार बोर्ड की तरफ से नहीं किया जाएगा. स्‍क‍िल टेस्‍ट को लेकर डीएसएसएसबी की ओर से कई सख्त निर्देश भी आवेदकों को जारी किए गए हैं जिनका अनुपालन कड़ाई से करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शिक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल, 27 अगस्त और 3 सितंबर को होना था एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.