ETV Bharat / state

ये तो हद है! हिंदी में फेल हो गये DSP और ASP, खुल गई रौबदार अधिकारियों की पोल - JAIL OFFICERS FAILED IN HARYANA

हरियाणा के ज्यादातर जेल अधिकारी विभागीय परीक्षा में फेल हो गये हैं. हद तो ये है कि हिंदी में भी पास नहीं हो सके.

JAIL OFFICERS FAILED IN HARYANA
अंबाला जेल (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 10:31 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में आजकल जेल विभाग के अधिकारियों की चर्चा जोरों पर हैं. इसका कारण जेल विभाग की वो परीक्षा है, जिसमें अधिकांश अधिकारी फेल हो गए हैं. यह जानकर हर कोई हैरान है कि पढ़-लिखकर नौकरी हासिल करने वाले जेल अधिकारी भी परीक्षा पास नहीं कर सके. यहां तक कि जो अधिकारी पास हुए हैं, उनमें भी ज्यादातर लोअर स्टैंडर्ड में पास हुए हैं.

यह जेल अधिकारी हुए फेल- हरियाणा जेल विभाग की यह परीक्षा बीते जून महीने में ली गई थी. परीक्षा देने वालों में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जैसे जेल अधिकारी शामिल थे. लेकिन इनमें से अधिकांश अधिकारी परीक्षा पास नहीं कर सके. फेल होने वाले जेल अधिकारियों की सूची काफी लंबी है. परीक्षा में असफल हुए जेल अधिकारियों में सबसे अधिक सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट शामिल हैं.

JAIL OFFICERS FAILED IN HARYANA
परीक्षा का रिजल्ट (सोर्स- जेल विभाग)

इन विषयों संबंधी पूछे गए सवाल- परीक्षा में जो सवाल पूछे गए, उनमें अधिकांश हिंदी, जेल मैन्युअल और वित्तीय नियमों संबंधी थे. सभी विषयों संबंधी सवाल क्रमानुसार थे. लेकिन प्रश्न पत्र के सभी चरणों में शामिल सवालों को हल करने में अधिकांश जेल अधिकारी नाकाम रहे. यहां तक कि हिन्दी संबंधी प्रश्न हल करने में भी अधिकारी फिसड्डी रहे.

JAIL OFFICERS FAILED IN HARYANA
परीक्षा का रिजल्ट (सोर्स- जेल विभाग)

सुधार के लिए स्टडी कोर्स- परीक्षा में अधिकांश जेल अधिकारियों का फेल होना जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है. सूत्रों की मानें तो परीक्षा के नतीजे में सुधार के लिए जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी आगामी समय में कोई स्टडी कोर्स शुरू करवा सकते हैं, ताकि विभिन्न पदों पर सेवारत अधिकारी जेल मैनुअल, हिन्दी और वित्तीय नियमों संबंधी ज्ञान हासिल कर सकें. हालांकि इस संबंध में फिलहाल जेल मंत्री या किसी अन्य अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- गुस्से से लाल हुए 'गब्बर', अवैध नशा कारोबार को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा...

ये भी पढ़ें- अंबाला सेंट्रल जेल में रेप केस में सजा काट रहे कैदी पर जानलेवा हमला, कहासुनी के बाद दो कैदियों ने फोड़ा सिर

पंचकूला: हरियाणा में आजकल जेल विभाग के अधिकारियों की चर्चा जोरों पर हैं. इसका कारण जेल विभाग की वो परीक्षा है, जिसमें अधिकांश अधिकारी फेल हो गए हैं. यह जानकर हर कोई हैरान है कि पढ़-लिखकर नौकरी हासिल करने वाले जेल अधिकारी भी परीक्षा पास नहीं कर सके. यहां तक कि जो अधिकारी पास हुए हैं, उनमें भी ज्यादातर लोअर स्टैंडर्ड में पास हुए हैं.

यह जेल अधिकारी हुए फेल- हरियाणा जेल विभाग की यह परीक्षा बीते जून महीने में ली गई थी. परीक्षा देने वालों में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जैसे जेल अधिकारी शामिल थे. लेकिन इनमें से अधिकांश अधिकारी परीक्षा पास नहीं कर सके. फेल होने वाले जेल अधिकारियों की सूची काफी लंबी है. परीक्षा में असफल हुए जेल अधिकारियों में सबसे अधिक सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट शामिल हैं.

JAIL OFFICERS FAILED IN HARYANA
परीक्षा का रिजल्ट (सोर्स- जेल विभाग)

इन विषयों संबंधी पूछे गए सवाल- परीक्षा में जो सवाल पूछे गए, उनमें अधिकांश हिंदी, जेल मैन्युअल और वित्तीय नियमों संबंधी थे. सभी विषयों संबंधी सवाल क्रमानुसार थे. लेकिन प्रश्न पत्र के सभी चरणों में शामिल सवालों को हल करने में अधिकांश जेल अधिकारी नाकाम रहे. यहां तक कि हिन्दी संबंधी प्रश्न हल करने में भी अधिकारी फिसड्डी रहे.

JAIL OFFICERS FAILED IN HARYANA
परीक्षा का रिजल्ट (सोर्स- जेल विभाग)

सुधार के लिए स्टडी कोर्स- परीक्षा में अधिकांश जेल अधिकारियों का फेल होना जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है. सूत्रों की मानें तो परीक्षा के नतीजे में सुधार के लिए जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी आगामी समय में कोई स्टडी कोर्स शुरू करवा सकते हैं, ताकि विभिन्न पदों पर सेवारत अधिकारी जेल मैनुअल, हिन्दी और वित्तीय नियमों संबंधी ज्ञान हासिल कर सकें. हालांकि इस संबंध में फिलहाल जेल मंत्री या किसी अन्य अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- गुस्से से लाल हुए 'गब्बर', अवैध नशा कारोबार को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा...

ये भी पढ़ें- अंबाला सेंट्रल जेल में रेप केस में सजा काट रहे कैदी पर जानलेवा हमला, कहासुनी के बाद दो कैदियों ने फोड़ा सिर

Last Updated : Nov 30, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.