कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से कलेजे को चीरने वाली खबर सामने आई है. कोंडागांव के सिदावंड इलाके में एक बेटे पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी ने चंद पैसे के लिए अपनी मांग को डंडे से इतना पीटा की वह परलोक सिधार गई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह हक्का बक्का रह गया. आखिर कैसे एक बेटा अपनी मां की हत्या कर सकता है.
शराबी बेटे ने मानवता को किया शर्मसार: आरोपी शोभीराम मरकाम शराब पीने का आदी है. सोमवार की रात को भी वह शराब पीकर आया और अपने माता पिता से पैसों की मांग करने लगा. माता पिता ने शोभीराम को पैसा देने से मना किया. उसके बाद आरोपी ने डंडे से माता पिता को मारना शुरू कर दिया. इस मारपीट से शोभीराम के मां के सिर पर गहरी चोट लगी. वह बुरी तरह घायल हो गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. शोभीराम के पिता को भी गहरी चोटें आई है.
आरोपी शोभीराम मरकाम गिरफ्तार: पुलिस ने इस केस में आरोपी शोभीराम को गिरफ्तार किया है. इसके बाद मृत महिला उपासिन बाई के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
"शोभीराम शराबी किस का आदमी है. वह बीती रात शराब के नशे में घर आया और अपने मां पिताजी के साथ बहस करने लगा. उसने पैसे की मांग की जिसे परिजनों ने पूरा नहीं किया. इसके बाद उसने अपने माता पिता को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें मां बुरी तरह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई": भूपत सिंह, एसडीओपी, केशकाल
इस घटना को सुनकर हर कोई हक्का बक्का है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि एक सपूत मां बाप के लिए कपूत भी बन सकता है.