पलवल: हरियाणा के पलवल में पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है. पलवल सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी पर प्रहार करते हुए गैस टेंकर में ढ़ाई लाख कीमत का मादक पदार्थ ले जाने वाले चालक-परिचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिलकी है. चांदहट थाना पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.
सूचना के आधार पर दो आरोपियों को दबोचा: पलवल सीआईए प्रभारी गुलिया ने बताया कि एएसआई सुंदर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान सिहौल-मीसा गांव के चौत पर थे. मुखबिर ने सूचना दी थी कि पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर कृष्णा होटल पर गैस का टेंकर रुका हुआ है. जिसमें चालक व परिचालक अवैध रूप से चुरा पोस्त यूपी की तरफ ले जा रहे हैं. सीआईए टीम ने सूचना मिलते ही होटल पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर दो युवक खड़े हुए, वे ट्रक में सीटों पर नजर आ गए. उसी दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया.
ढ़ाई लाख रुपये का नशा बरामद: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पता बताया. एक का नाम महेश और दूसरे का नाम सत्य प्रकाश बताया. एक आरोपी बिहरा का तो दूसरा यूपी का निवासी है. नोडल अधिकारी डीएसपी महेंद्र वर्मा को मौके पर बुलाकर उनके समक्ष जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रेक से सात पोलीथीन में चूरा पोस्त मिला. जिसका वजन 4 किलो 688 ग्राम था. चूरा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चांदहट थाना में केस दर्ज कराकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी चूरा पोस्त कहां लेकर जा रहे थे और कहां से लेकर आए थे. इसके बार में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: वेटर मर्डर केस में फरीदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा, खाना परोसने के दौरान मारी थी गोली, 2 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में आर्मी के कैप्टन की कार चोरी की कोशिश, वारदात CCTV में कैद