हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय विश्राम गृह के पास पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब 4 बजे एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सबसे बड़ी बात वह करीब अढ़ाई घंटे तक अपनी सीट पर ही फंसा रहा. जिसे बाद में लोगों के सहयोग से निकल कर नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार ड्राइवर अनमोल कुमार (19 वर्ष) टिप्पर (HP 67 7759) को लेकर सुबह 3 बजे हमीरपुर से नादौन के लिए निकला. सुबह 4 बजे जैसे ही टिप्पर सुबह करीब 4 बजे शहर के भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क के दूसरी ओर खड़े एक बड़े ट्रक को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण अनमोल बुरी तरह चालक की सीट पर ही फंस गया और उसकी एक टांग टिप्पर के अगले भाग से बाहर निकल आई. जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह फंस गई. जिसकी वजह से वह करीब ढाई घंट तक अपनी सीट पर टिप्पर के अंदर फंसा रहा.
बता दें कि टक्कर लगने के बाद करीब ढ़ाई घंटे तक स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह इतनी बुरी तरह फंसा था कि चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को लोहे के कटर से काटकर बड़ी कठिनाई से उसे निकाला गया. उसे निकालने में कुछ चालकों तथा स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया. चालक की दोनों टांगें बुरी तरह टूट गई है और शरीर के निचले हिस्सों में गंभीर चोटें आई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे पीजीआई ले गए. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को उस समय नींद आ जाने से यह हादसा हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कर आगे छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गाड़ी चालक हो जाएं सावधान, अब कैमरा काटेगा चालान...ये है निर्धारित स्पीड