ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, कार एक्सीडेंट में शख्स की गई जान

उत्तराखंड में दिवाली की खुशी में पसरा मातम, चमोली के देवाल में कार हादसे का शिकार, चालक ने मौके पर ही तोड़ा दम

CHAMOLI DEWAL CAR ACCIDENT
कार दुर्घटनाग्रस्त (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 6:35 PM IST

थराली: चमोली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां देवाल के इच्छोली में एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई. बताया जा रहा है कि चालक देवाल बाजार में दुकान चलाता था. चालक की मौत से देवाल क्षेत्र में शोक की लहर है.

कार हादसे में रणजीत सिंह बिष्ट की मौत: थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को रणजीत सिंह बिष्ट पुत्र उमराव सिंह बिष्ट (उम्र 45 वर्ष) निवासी ग्राम इच्छोली, देवाल (चमोली) अपनी कार संख्या UK 07 BT 3630 से इच्छोली से देवाल की ओर आ रहा था. तभी देवाल बाजार से करीब 1 किमी पीछे इच्छोली के पास कार अनियंत्रित हो गई. जिससे कार करीब डेढ़ सौ मीटर गदेरे में जा गिरी. जिससे रणजीत सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

शोक में व्यापारियों ने बंद रखे अपने प्रतिष्ठान: वहीं, कार हादसे की सूचना मिलते ही देवाल चौकी प्रभारी संपूर्णानंद जुयाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया. उसके बाद शव को पीएचसी देवाल पहुंचाया. व्यवसायी की हादसे में मौत के बाद देवाल बाजार में शोक की लहर है. व्यवसायियों ने शोक में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे.

देवाल में होगा पोस्टमार्टम: बीजेपी मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि कार हादसे की जानकारी मिलने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने जिला प्रशासन से देवाल में ही शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को देवाल भेजकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

थराली: चमोली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां देवाल के इच्छोली में एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई. बताया जा रहा है कि चालक देवाल बाजार में दुकान चलाता था. चालक की मौत से देवाल क्षेत्र में शोक की लहर है.

कार हादसे में रणजीत सिंह बिष्ट की मौत: थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को रणजीत सिंह बिष्ट पुत्र उमराव सिंह बिष्ट (उम्र 45 वर्ष) निवासी ग्राम इच्छोली, देवाल (चमोली) अपनी कार संख्या UK 07 BT 3630 से इच्छोली से देवाल की ओर आ रहा था. तभी देवाल बाजार से करीब 1 किमी पीछे इच्छोली के पास कार अनियंत्रित हो गई. जिससे कार करीब डेढ़ सौ मीटर गदेरे में जा गिरी. जिससे रणजीत सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

शोक में व्यापारियों ने बंद रखे अपने प्रतिष्ठान: वहीं, कार हादसे की सूचना मिलते ही देवाल चौकी प्रभारी संपूर्णानंद जुयाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया. उसके बाद शव को पीएचसी देवाल पहुंचाया. व्यवसायी की हादसे में मौत के बाद देवाल बाजार में शोक की लहर है. व्यवसायियों ने शोक में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे.

देवाल में होगा पोस्टमार्टम: बीजेपी मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि कार हादसे की जानकारी मिलने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने जिला प्रशासन से देवाल में ही शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को देवाल भेजकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.