मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गोपालगंज पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस घटना में चालक की मौत हो गई है. मृतक थाना का चौकीदार था और थाना की गाड़ी को चलाता था. वहीं एक एसआई सहित तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
पुलिस जीप के ड्राइवर की मौत: घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के बड़हरवा एनएच 27 की है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन गोपालगंज जिला के महमदपुर पुलिस की है. घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरिया घाट थाना के अलावा गोपालगंज के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृत चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज ले गए. घटना रविवार की बताई जा रही है.
पुलिस जीप कर रही थी शराब तसकरों का पीछा: गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना की पुलिस को तस्करों द्वारा शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद महमदपुर थाना के एसआई मोहन कुमार निराला अन्य पुलिस जवानों के साथ तस्कर का पीछा करने लगें. तस्कर का पीछा करते-करते पुलिस टीम पूर्वी चंपारण जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में पांच किलोमीटर अंदर तक चली आई. इसी दौरान तस्कर की गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने के क्रम में वाहन एक दूसरे के सम्पर्क में आ गई और पुलिस वाहन के चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया.
गायब हुआ एसआई का सरकारी पिस्तौल: अनियंत्रित पुलिस वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए और गाड़ी का शीशा तोड़कर चालक और एसआई समेत सभी घायलों को बाहर निकाला. इसी दौरान जख्मी एसआई का सरकारी पिस्तौल किसी ने गायब कर दिया, हालांकि बाद में एसआई की गायब पिस्तौल बरामद हो गई. डुमरियाघाट थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण ने सेमुआपुर पंचायत के बड़हरवा गांव से गायब पिस्तौल को बरामद किया है.
एसआई सहित तीन जवान घायल: इधर धटना की सूचना मिलने के बाद गोपालगंज सदर के डीएसपी अभय कुमार रंजन, महमदपुर और सिधवलिया थाना के अन्य अधिकारी और डुमरियाघाट की पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मियों को इलाज के लिए पुलिस गोपालगंज ले जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में चालक धर्मेंद्र कुमार की मोत हो गई. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृत चालक धर्मेंद्र कुमार गोपालगंज थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव का रहने वाला था. घायलों में महमदपुर थाना के एसआई मोहन कुमार निराला, चौकीदार मदन प्रसाद यादव और चौकीदार बजरंगी प्रसाद यादव शामिल हैं. जिनका इलाज गोपालगंज के अस्पताल में चल रहा है.
"गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. पुलिस वाहन शराब तस्करों का पीछा कर रही थी. घटना में चालक की मौत की खबर मिली है, वहीं घायलों का इलाज गोपालगंज में चल रहा है."-कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी
पढ़ें-मोतिहारी में दूल्हे की गाड़ी नहर में पलटी, देवदूत बने ग्रामीण