ETV Bharat / state

बिजली का तार टच होते ही ट्रैक्टर सहित जिंदा जला चालक, ग्रामीणों ने विभाग पर जताई नाराजगी - Tractor Driver Burnt

शाहपुरा जिले के बिलेठा गांव में विद्युत लाइन के झूलते तारों से ट्रैक्टर के टच हो जाने के कारण एक 19 वर्षीय चालक की करंट की चपेट में आकर व ट्रैक्टर के जलने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी व आमजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

TRACTOR DRIVER BURNT
ट्रैक्टर सहित जिंदा जला चालक (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 1:58 PM IST

ट्रैक्टर सहित जिंदा जला चालक (Video : Etv Bharat)

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में आज सोमवार को बड़ा हादसा घटित हो गया. एक किसान अपने बेटे के साथ खेत पर ट्रैक्टर से गोबर का खाद खाली करने गया था, इसी दौरान विद्युत का तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टच होने पर किसान के बेटे की करंट से मौत हो गई, तो वहीं ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया. घटना जहाजपुर उपखंड के बिलेठा ग्राम पंचायत के नला का झोपड़ा गांव की है.

सूचना मिलते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी व आमजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही किसानों के खलियानों पर विद्युत के तार झूल रहे हैं, जिनके कारण ऐसे हादसे घटित होते रहते हैं. मृतक 19 वर्षीय देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर है, जो अपने पिता के साथ ट्रैक्टर से गोबर का खाद खाली करने के लिए खेत में गया था. देवराज ट्रैक्टर ट्रॉली का डंपर ऊंचा कर खाद खाली करने लगा था, इसी दौरान ऊपर लटक रही 11000 केवी विद्युत लाइन के तारों से डंपर टच हो गया. ट्रैक्टर के विद्युत तारों के टच होते ही वहां आग लग गई और ट्रैक्टर धू-धू कर जल गया, जिसमें करंट व आग में जलकर चालक देवराज की भी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सरपंच शैतान सिंह मीना, पूर्व सरपंच लालाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं ग्राम वासी मृतक युवक के शव को लेकर पोस्टपार्टम के लिए जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां विद्युत निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत के ढीले (झूलते) तार बार-बार कहने के बाद भी दुरुस्त नहीं करवाए गए. विद्युत निगम दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें.

इसे भी पढ़ें : हाईटेंशन बिजली के तार से टच हुआ किसान, करंट से मौत.. बुवाई के लिए खेत में जा रहा था - Death due to electric current

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित पुलिस जाप्ता अस्पताल परिसर पहुंचा. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर भी अस्पताल परिसर पहुंचे और मृतक परिजनों को सांत्वना दी. जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जल्द ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

वहीं जहाजपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि एसडीएम ने घटना की जानकारी ली है. इनको उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. वहीं क्षेत्र में जितने भी विद्युत के तार झूल रहे हैं, उनको 10 दिन में ठीक करने के एसडीएम ने निर्देश दिए हैं.

ट्रैक्टर सहित जिंदा जला चालक (Video : Etv Bharat)

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में आज सोमवार को बड़ा हादसा घटित हो गया. एक किसान अपने बेटे के साथ खेत पर ट्रैक्टर से गोबर का खाद खाली करने गया था, इसी दौरान विद्युत का तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टच होने पर किसान के बेटे की करंट से मौत हो गई, तो वहीं ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया. घटना जहाजपुर उपखंड के बिलेठा ग्राम पंचायत के नला का झोपड़ा गांव की है.

सूचना मिलते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी व आमजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही किसानों के खलियानों पर विद्युत के तार झूल रहे हैं, जिनके कारण ऐसे हादसे घटित होते रहते हैं. मृतक 19 वर्षीय देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर है, जो अपने पिता के साथ ट्रैक्टर से गोबर का खाद खाली करने के लिए खेत में गया था. देवराज ट्रैक्टर ट्रॉली का डंपर ऊंचा कर खाद खाली करने लगा था, इसी दौरान ऊपर लटक रही 11000 केवी विद्युत लाइन के तारों से डंपर टच हो गया. ट्रैक्टर के विद्युत तारों के टच होते ही वहां आग लग गई और ट्रैक्टर धू-धू कर जल गया, जिसमें करंट व आग में जलकर चालक देवराज की भी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सरपंच शैतान सिंह मीना, पूर्व सरपंच लालाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं ग्राम वासी मृतक युवक के शव को लेकर पोस्टपार्टम के लिए जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां विद्युत निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत के ढीले (झूलते) तार बार-बार कहने के बाद भी दुरुस्त नहीं करवाए गए. विद्युत निगम दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें.

इसे भी पढ़ें : हाईटेंशन बिजली के तार से टच हुआ किसान, करंट से मौत.. बुवाई के लिए खेत में जा रहा था - Death due to electric current

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित पुलिस जाप्ता अस्पताल परिसर पहुंचा. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर भी अस्पताल परिसर पहुंचे और मृतक परिजनों को सांत्वना दी. जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जल्द ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

वहीं जहाजपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि एसडीएम ने घटना की जानकारी ली है. इनको उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. वहीं क्षेत्र में जितने भी विद्युत के तार झूल रहे हैं, उनको 10 दिन में ठीक करने के एसडीएम ने निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.