मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में टैक्स चोरी का एक हैरान करने वाली घटना घटी. ठेला पर चाट बेचने वाले पर 7 करोड़ रुपये टैक्स चोरी का मामला सामने आया. दो दिन पूर्व डीआरआई की टीम ने चाट वाले घर छापेमारी की. चाट वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, 7 करोड़ टैक्स चोरी चाट वाला ने नहीं किसी और ने इसके नाम पर कर ली.
कई एजेंसी कर रही छापेमारी: दरअसल, पिछले दो दिनों से मोतिहारी में रिपुराज राइस मील और उसके मालिक से जुड़ी कम्पनियों पर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी चल रही है. इसी बीच डीआरआई की टीम भी छापेमारी शुरू कर दी. तीन एजेंसी की इस कार्रवाई से जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को डीआरआई (राजस्व खुफिया विभाग) की छापेमारी में 7.50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ.
भारत से बाग्लादेश से एक्सपोर्ट: डीआरआई टीम कोलकाता को सूचना मिली थी कि बिहार से करोड़ों रुपये का सामान बांग्लादेश भेजा जा रहा है. टीम ने मुजफ्फरपुर डीआरआई से संपर्क की थी. दोनों टीम ने रक्सौल के कौड़िहार चौक स्थित महावीर नगर निवासी एक चाट का ठेला लगाने वाले के घर छापेमारी की. पूछताछ में पता चला कि इसके जीएसटी नंबर पर लगभग सात करोड़ रुपए से ज्यादा माल का बंग्लादेश निर्यात हुआ. 2021 से ही करोडों रुपए का माल भारत से बाग्लादेश से एक्सपोर्ट हो रहा था.
'मामा' पर टैक्स चोरी का आरोप: चाट वाले से पूछताछ के बाद टीम ने वार्ड नंबर 19 के हंस टोला में आयात-निर्यात का व्यवसाय करने वाला संजीव गुप्ता उर्फ मामा को हिरासत में लिया. घर की तलाशी लेने पर अधिकारियों के होश उड़ गए. संजीव गुप्ता ने कई लोगों के नाम के फर्जी कागज के सहारे फेक कंपनी बना रखी थी. करोड़ों का निर्यात कर जीएसटी की चोरी करने का आरोप लगा. जिस व्यक्ति के नाम पर संजीव गुप्ता ने कंपनी बनायी, उसे इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं होती थी.
चाट वाले को लगाया चूनाः जानकारी के अनुसार भारत-बंग्लादेश बॉर्डर के पेट्रापोल सीमा से करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये का सामान निर्यात किया गया. यह चाट वाले के जीएसटी पर किया गया था. इसके पैन और आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया. मामले का खुलासा के बाद संजीव गुप्ता को हिरासत लिया गया है. ठेला चालक को फिलहाल छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार आठ से दस लोगों को मामा ने शिकार बनाया है, जिसके बारे में टीम पता लगा रही है.
रक्सौल थाना ने की पुष्टिः इस कार्रवाई की पुष्टि रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर ने की है. उन्होंने बताया कि टीम के साथ रक्सौल पुलिस छापेमारी के लिए गयी थी. आरोपी के घर से कई कागजात बरामद हुए हैं, जिसकी डीआरआई की टीम जांच कर रही है. टैक्स चोरी का मामला सामने आ रहा है.
"डीआरआई की टीम के साथ हमलोग गए थे. छापेमारी के दौरान कई लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाता का पासबुक, चेक के साथ-साथ कई तरह के कस्टम से संबंधित पेपर भी जब्त किये गए हैं. कागजात जब्त कर डीआरआई की टीम अध्ययन कर रही है." -राजीव नंदन सिन्हा, इंस्पेक्टर, रक्सौल थाना
यह भी पढ़ेंः
- मुजफ्फरपुर में 28 लाख का चाइनीज लहसुन जब्त, DRI ने ट्रक चालक समेत 2 तस्करों को पकड़ा
- मुजफ्फरपुर से 1 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त, कंटेनर के तहखाने से DRI ने किया बरामद
- DRI की रडार पर 6 आभूषण कारोबारी, पटना में सोना जब्त होने के बाद मुजफ्फरपुर मंडी में पहुंचे अधिकारी
- बिहार में कार से 3.94 करोड़ का गोल्ड बिस्किट बरामद, पटना DRI टीम का बड़ा एक्शन