राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 41 के पार्षद राजेश गुप्ता और वार्ड वासियों ने नाला चौड़ीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आमरण अनशन की शुरुआत की. नगर निगम प्रशासन से नाला चौड़ीकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की. साथ ही शहर के नाले में पानी भर जाने के कारण वार्डवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए धरना प्रदर्शन कर आमरण अनशन शुरुआत की गई.
आमरण अनशन पर बैठे वार्डवासी: पार्षदों ने राजनांदगांव शहर के इंदिरा नगर नाला चौड़ीकरण का काम पूरा करने और नाले के ऊपर और आसपास के क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर रैली निकाली. शहर के झूलेलाल वार्ड नंबर 41 के पार्षद राजेश गुप्ता, वार्ड नंबर 42 के पार्षद ऋषि शास्त्री और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली निकालकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे. नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही शहर के महावीर चौक में आमरण अनशन की शुरुआत की.
"इंदिरा नगर नाला चौड़ीकरण नहीं होने के कारण बरसात में नाले का पानी घर तक पहुंच रहा है. नाले का पानी घर में घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही नाले के ऊपर अतिक्रमण भी कुछ लोगों द्वारा किया गया है. नगर निगम प्रशासन और कलेक्टर को मामले की जानकादी है. बावजूद इसके कोई निराकरण नहीं किया गया है. हार कर हमने धरना प्रदर्शन कर अनशन शुरू किया है. नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द नाला चौड़ीकरण अतिक्रमण हटाने की मांग हमने की है."- राजेश गुप्ता, पार्षद, वार्ड नंबर 41
बता दें कि राजनांदगांव शहर के इंदिरा नगर नाला चौड़ीकरण न होने के कारण बरसात के दिनों में थोड़ी ही देर की बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे वार्ड वासियों के घरों तक पानी भरा जा रहा है. लगातार निगम प्रशासन को इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया. इसके साथ ही नाले के ऊपर अवैध अतिक्रमण भी की गई है, जिससे नाला जाम हो रहा है. इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है.