ETV Bharat / state

राष्ट्रीय प्रकृति प्रशिक्षण अभियान में स्टेट कोऑर्डिनेटर बने डॉक्टर डीके श्रीवास्तव, 1 करोड़ लोगों की होगी नाड़ी जांच - DR DK SRIVASTAVA

इंटरनेशनल आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर डीके श्रीवास्तव को प्रकृति प्रशिक्षण अभियान में उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

DR DK SRIVASTAVA
डॉक्टर डीके श्रीवास्तव (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 4:13 PM IST

ऋषिकेश: भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान की जिम्मेदारी उत्तराखंड में गोल्ड मेडलिस्ट और इंटरनेशनल आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर डीके श्रीवास्तव को मिली है. भारतीय चिकित्सा पद्धति के राष्ट्रीय आयोग के सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने डॉ. डीके श्रीवास्तव को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है.

डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जो जिम्मेदारी उनको मिली है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और आयुर्वेद जगत से जुड़े तमाम चिकित्सक इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 12 नवंबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भारतीय चिकित्सा अनुसंधान भवन में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान का शुभारंभ किया था.

स्टेट कोऑर्डिनेटर बने डॉक्टर डीके श्रीवास्तव (VIDEO-ETV Bharat)

डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत देश के करीब एक करोड़ लोगों की नाड़ी जांच देश के आयुर्वेद चिकित्सक करेंगे. इस अभियान के लिए आयुष मंत्रालय से जुड़ी सभी संस्थाओं को एक सूत्र में जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि एक नोडल एजेंसी के तौर पर एनसीआईएसएम इसे सफल बनाने का प्रयास कर रही है. इसकी सफलता के लिए आयुष मंत्रालय के सभी संस्थान समग्र रूप से कार्य कर रहे हैं.

डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में देश के सभी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले 1 लाख 35 हजार स्नातक छात्र, स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले लगभग 20 हजार छात्र, आयुर्वेदिक महाविद्यालओं में अध्ययन-अध्यापन कराने वाले 18 हजार अध्यापक और देश में चिकित्सक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले 3 लाख से अधिक चिकित्सक प्रकृति परीक्षण का कार्य संपादित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शोध क्षेत्र का सबसे बड़ा रिसर्च सैंपल साइज प्राप्त होगा, जिससे यह सामान्य भ्रांति दूर की जा सकेगी कि आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध कार्य नहीं होते.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान की जिम्मेदारी उत्तराखंड में गोल्ड मेडलिस्ट और इंटरनेशनल आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर डीके श्रीवास्तव को मिली है. भारतीय चिकित्सा पद्धति के राष्ट्रीय आयोग के सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने डॉ. डीके श्रीवास्तव को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है.

डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जो जिम्मेदारी उनको मिली है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और आयुर्वेद जगत से जुड़े तमाम चिकित्सक इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 12 नवंबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भारतीय चिकित्सा अनुसंधान भवन में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान का शुभारंभ किया था.

स्टेट कोऑर्डिनेटर बने डॉक्टर डीके श्रीवास्तव (VIDEO-ETV Bharat)

डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत देश के करीब एक करोड़ लोगों की नाड़ी जांच देश के आयुर्वेद चिकित्सक करेंगे. इस अभियान के लिए आयुष मंत्रालय से जुड़ी सभी संस्थाओं को एक सूत्र में जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि एक नोडल एजेंसी के तौर पर एनसीआईएसएम इसे सफल बनाने का प्रयास कर रही है. इसकी सफलता के लिए आयुष मंत्रालय के सभी संस्थान समग्र रूप से कार्य कर रहे हैं.

डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में देश के सभी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले 1 लाख 35 हजार स्नातक छात्र, स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले लगभग 20 हजार छात्र, आयुर्वेदिक महाविद्यालओं में अध्ययन-अध्यापन कराने वाले 18 हजार अध्यापक और देश में चिकित्सक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले 3 लाख से अधिक चिकित्सक प्रकृति परीक्षण का कार्य संपादित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शोध क्षेत्र का सबसे बड़ा रिसर्च सैंपल साइज प्राप्त होगा, जिससे यह सामान्य भ्रांति दूर की जा सकेगी कि आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध कार्य नहीं होते.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 8, 2024, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.