सीतापुर: जिले में मामूली विवाद में एक पूरा परिवार उजर गया. दंपत्ति में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आवेश में आकर युवक ने पत्नी पर लोहे के बेलचा से प्रहार कर दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. उसके बाद युवक ने भी खुद आत्महत्या कर ली. दंपत्ति की मौत होने से उसका डेढ़ साल का बेटा अनाथ हो गया.
पत्नी की हत्या कर पति ने भी दी जान: सीतापुर के गुलरिया गांव में सोमवार को दिल दहला देनी वाली घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. गांव के ही रहने वाले अजयसेन की पत्नी मोहिनी के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर अजयसेन ने लोहे का बेलचा से पत्नी मोहिनी के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी को मृत देखकर अजयसेन ने भी आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: बताया जा रहा है कि अजयसेन अपनी पत्नी के साथ घर के अलग हिस्से में रहता था. इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणोें को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर सिधौली सीओ और अटरिया पुलिस गुलरिया पहुंची. शुरुआती जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सबकी यही चिंता अब इस अनाथ को कौन देगा सहारा: अजयसेन और मोहिनी का डेढ़ वर्ष का बेटा भी है. हादसे के समय वह खेल रहा था. दंपत्ति की मौत के बाद इस मासूम के सिर से पिता का साया तो मां का आंचल भी छीन गया. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों को सबसे ज्यादा फिक्र उस मासूम की थी. हर कोई यही कह रहा था कि इसकी परवरिश कौन और कैसे करेगा.
यह भी पढ़ें: मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 11 की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: बोर्ड ने गठित की कमेटी, पेपर लीक होने की करेगी जांच