बागपत : बागपत में डबल मर्डर की वारदात से पुलिस महकम में हड़कंप मच गया है. वारदातें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. पहले मामले में पांच दिनों से लापता युवक का शव मिला है. दूसरे मामले में घर में सो रहे युवक की हत्या के बाद चेहरा विकृत कर दिया गया है. पुलिस दोनों मामले में जांच पड़ताल की बात कही रही है.
पहली घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की है. जहां पांच दिनों से लापता युवक की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि युवक के फोन से ही आवाज बदलकर तीन लाख रुपये की रकम मांगी गई थी और न देने पर 40 लाख में किडनी बेचने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि मामले का खुलासा नहीं किया जा सका है.
दूसरी वारदात दोघट थाना क्षेत्र के दोघट कस्बा से जुड़ी है. यहां रहने वाले रविंद्र उर्फ बिंदर (52) का शव घर में संदिग्ध हालात में मिला. बताया गया कि रविंद्र अविवाहित थे. परिजनों के अनुसार सोमवार रात घर से खाना खाकर सोने गए थे. मंगलवार सुबह परिवार के लोगों को उनकी लाश मिली. रविंद्र का चेहरा बुरी तरह से विकृत किया गया था. प्रथमदृष्टया हत्या करने की बात सामने आ रही है. बहरहाल दोनो मामलों में पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में ऑनर किलिंग, महिला और प्रेमी के शव जंगलों में मिले