पानीपत : हरियाणा के पानीपत में अचानक एक डबल डेकर बस में आग लग गई है जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई है. शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह बताया जा रहा है.
अचानक बस में लगी आग : जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरी डबल डेकर बस पानीपत से दिल्ली जा रही थी तभी अचानक से नेशनल हाईवे 44 पर समालखा के पास बस में संदिग्ध हालातों में आग लग गई. आग लगते ही बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया और फिर यात्रियों को एक-एक करके नीचे उतारा गया. आग लगने के चलते बस में भगदड़ जैसे हालात बन गए और सभी यात्री नीचे उतरने की हड़बड़ी में थे. बारी-बारी से लोग भागते हुए बस से नीचे उतरे.
शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका : इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. कई लोग जहां पूरी घटना का वीडियो बनाने लगे तो वहीं कई लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को ख़बर करते हुए पुलिस और दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बस में आग लगी. हालांकि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में 55 से 60 लोग बैठे थे और आग लगने की घटना में तीन लोग झुलस गए हैं. सभी घायल सवारियों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य
ये भी पढ़ें : दिवाली, छठ पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने दे डाला ये "बिग गिफ्ट"...