जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक 6700 किमी लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन जुटाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने डोनेट फॉर न्याय मुहिम शुरू की है. राजस्थान में इस मुहिम का विधिवत आगाज बुधवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से किया गया. जहां प्रदेशभर से आए नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस मुहिम में अपनी भागीदारी की. इस मुहिम के तहत 670 रुपए या इससे अधिक की राशि डोनेट करने वाले कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के दस्तखत वाली एक टीशर्ट और अन्य आइटम दिए जाएंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह कोषाध्यक्ष विजय इंदर सिंगला ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा, एआईसीसी ने दिल्ली से तीन दिन पहले डोनेट फॉर न्याय मुहिम का आगाज किया था. जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन मिला और पहले दो घंटे में देशभर में इस मुहिम के तहत दो करोड़ रुपए का सहयोग जुटाया गया. आज राजस्थान में डोनेट फॉर न्याय मुहिम का विधिवत आगाज किया जा रहा है.
पढ़ें: देशभर में व्याप्त अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगा 'इंडिया' गठबंधन: राहुल गांधी
670 से 6,70,000 तक का डोनेशन: विजय इंदर सिंगला ने बताया कि डोनेट फॉर न्याय के तहत 670 रुपए से लेकर इसके गुणांक में राशि डोनेट की जा सकती है. जो 6,70,000 या इससे अधिक भी हो सकती है. हम इस कार्यक्रम को हर प्रदेश में लेकर जा रहे हैं. ताकि हमारे बूथ स्तर पर काम करने वाला कार्यकर्ता भी इस मुहिम में यूपीआई के जरिए ऑनलाइन सहयोग कर सकता है.
एआईसीसी ने तैयार किया है खास किट: उन्होंने कहा कि जो साथी 670 रुपए या इससे ज्यादा का योगदान करेगा. उसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टी शर्ट और एक हैंड बैंड दिया जाएगा. इसके साथ ही एक बैज और कुछ स्टीकर भी दिए जाएंगे. ये एक किट हमने तैयार किया है. आज इस मुहिम का राजस्थान में भी आगाज किया जा रहा है.
अब तक 20 करोड़ रुपए किए इकठ्ठा: विजय इंदर सिंगला ने बताया कि इससे पहले एआईसीसी ने डोनेट फॉर देश मुहिम चलाई थी. जिसे भी देश के सभी राज्यों से भरपूर समर्थन मिला है. अब डोनेट फॉर न्याय को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन दोनों मुहिम में अब तक कांग्रेस परिवार के साथी करीब 20 करोड़ रुपए की राशि इकठ्ठा कर चुके हैं.
'डोनेट फॉर देश' में राजस्थान से सबसे ज्यादा राशि: विजय इंदर सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले एआईसीसी ने डोनेट फॉर देश मुहिम चलाई थी. उसमें भी सभी नेताओं के सहयोग से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की थी. उस मुहिम में डोनेशन देने में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर था. इसके लिए उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.