नवादा: बिहार के नवादा में मानवता शर्मशार होती नजर आई है. एक नवजात शिशु को कुत्ते नोच रहे थे, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. हर कोई नवजात को जन्म देने वाली मां को कोसता नजर आया. अपनी करतूत का सजा नवजात को देने वाले कलयुगी मां ने नवजात को पुल के नाले में फेंक दिया, जहां आवारा कुत्ते उसे नोच रहे थे.
शव को किया गया दफन: पास से गुजर रहे एक शख्स की नजर नवजात के शव पर गई जिसे कुत्ते नोच रहे थे, शक्स पुल के नीचे गया और उसने शव को वहां से उठाया और उसे उठाकर दफन कर दिया. यह घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के महादेव मोड के पास की है. स्थानीय मशान साव ने कहा कि देखने वालों का भीड़ लगी थी लेकिन किसी ने नवजात को मिट्टी नहीं दी. वहीं पास से वह गुजर रहे तो उसने नाले में उतरकर नवजात के शव को निकाला और कपड़े में लपेटकर उसे मिट्टी में दफन कर दिया.
"पुल के नीचे नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे, आसपास से गुजरने वाले लोग उसे देख रहे थे लेकिन किसी ने भी शव को वहां से उठा कर उस पर मिट्टी नहीं डाली. मैं शव को पुल के नीचे से उठाया, फिर कपड़े में लपेटर दफन कर दिया."-स्थानीय
स्थानीय अवैध नर्सिंग होम की करतूत: भीड़ ने कहा कि यह करतूत पास में आधा दर्जन अवैध रूप से संचालित किसी नर्सिंग होम की है. जहां रात के अंधेरे में अबॉर्शन कर नवाज को यहां फेंक दिया जाता है. अवैध नर्सिंग होम संचालक अबॉर्शन से मोटी रकम कमाते हैं और जन्मे बच्चे को इधर-उधर फेंक देतें हैं. जिसपर किसी की नजर पड़ी तो कोई गोद ले लेता है या अथवा अनाथालय में भेज दिया जाता है. जिसपर नजर नहीं पड़ा उसे आवारा कुत्ते नोचकर खा जाते हैं .
पढ़ें-लखीसराय सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार, नवजात के क्षत-विक्षत शव को जबड़े में लेकर घूमता रहा कुत्ता