सरगुजा: हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर बेहद आकर्षक होता है. इसकी जीवन शैली भी सामान्य पक्षियों से अलग है. कई बार ये सवाल उठते हैं कि क्या मोर मांसाहारी होता है? क्या मोर सांप खाता है? आखिर मोर का आहार कैसा होता है? ऐसे सभी सवालों का जवाब ETV भारत आपके लिए ढूंढ लाया है.
सर्वाहारी होते हैं मोर: मोर के बारे में जानने के लिए ETV भारत ने पशु चिकित्सक डॉ सीके मिश्रा से से बात की. मिश्रा बताते हैं " मोर छोटे कीड़े मकोड़े, कीट पतंगों, दीमक को खाता है. मोर अनाज भी खाता है, इसे गेहूं व अन्य अनाज खिलाया जाता है, पार्क में रखने वाले मोर को अनाज ही दिया जाता है, इसका फीड भी आता है उसे भी दिया जाता है. लेकिन छोटे कीड़ों को खाना मोर पसंद करता है. सांप की बात करें तो छोटे सांप को मोर खाता है, लेकिन बड़े एडल्ट सांप को मोर नहीं खाता."
मोर ना तो शाकाहारी होता है ना ही मांसाहारी वो ओमनीवोरस (सर्वाहारी) होता है. ये सब कुछ खातें हैं- डॉ सीके मिश्रा, पशु चिकित्सक
छोटे मोटे कीड़ों को बनाता है अपना खुराक: मोर सर्वाहारी जीव है, उसे मांसाहारी इसलिए नहीं कहा जा सकता. क्योंकि वो बड़े एडल्ट जीव नहीं खाता है, लेकिन मोर छोटे कीड़े व सांप खाता है. इसलिए उसे शाकाहारी जीव भी नहीं कहा जा सकता, इसलिए जीव विज्ञान में ऐसे जीवों को सर्वाहारी कहा गया है.
कैसी होती है मोर की जीवनशैली: डॉ सीके मिश्रा एक वरिष्ठ पशु चिकित्सक होने के साथ ही मोर के काफी करीब रहने वाले पशु चिकित्सक हैं. सरगुजा में कई सालों तक वन विभाग द्वारा पाले गये मोर के अंडों की प्रगति और उनसे बच्चों को निकालने की प्रक्रिया के लिये इन्होंने काम किया है. इसलिए इन्हें मोर के जीवन से जुड़ी गहरी बातों का भी अनुभव है. मिश्रा बताते हैं कि अंबिकापुर के संजय पार्क में कई मोर पाले जा रहे थे. मोर अंडे तो दे रहे थे लेकिन हैचिंग नहीं हो पाती थी तो संजय पार्क में ऐसी मुर्गियों को लाया गया जो मोर के अंडों पर बैठती थी जिसमें सफलता मिली.