ETV Bharat / state

डोडा मुठभेड़ में राजस्थान के दो वीर सपूतों की जान न्योछावर, बुधवार को आएगी पार्थिव देह - Doda Encounter - DODA ENCOUNTER

Doda Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए हैं. डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शेखावाटी के जांबाजों ने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी है. अजय सिंह नरूका और बिजेंद्र सिंह शहीद का बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ने बताया कि दोनों शहीद 10वीं राष्ट्रीय राईफल्स (राजपूत) के जवान थे.

Two Soldiers Martyred in Jammu and Kashmir
राजस्थान के दो जवान शहीद (ETV Bharat Singhana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 7:21 PM IST

जवानों की शहादत पर किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Singhana)

सिंघाना (झुंझुनू): शेखावाटी में देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. सेना में अग्रिम मोर्चों की बात की जाए तो झुंझुनू के वीर हमेशा आगे नजर आते हैं और देश के लिए शहादत देने में कभी पीछे नहीं हटते. इसी परंपरा को निभाते हुए सिंघाना क्षेत्र के दो जवानों ने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए. भैसावता कलां के 10 आरआर के जवान अजय सिंह नरूका ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. जम्मू के डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी. रक्षा पर्वत प्रवक्ता के अनुसार दोनों वीर जवानों के शव बुधवार सुबह 7:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से उन्हें झुंझुनू ले जाया जाएगा.

शहादत होने की खबर गांव में फैल चुकी है. घर पर महिलाओं व पुरुषों का आना शुरू हो गया है. सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह सहारण ने बताया कि शहीद अजय सिंह का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को हुआ था और वे सेना में सितंबर 2018 में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 21 नवंबर 2021 को हुई थी. पत्नी का नाम शालू कंवर है. शहीद के पिता कमल सिंह भी सेना से 2015 में सेवानिवृत हुए थे. माता सुलोचनी देवी गृहणी हैं. बड़ा भाई करणवीर सिंह भटिंडा एम्स में डॉक्टर हैं. चाचा कायम सिंह भी भारतीय सेना की 23 राजपूत रेजिमेंट में सिक्किम में तैनात हैं. उन्हें 2022 में सेना मेडल से नवाजा गया था.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों संग मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, राजनाथ ने की सेना प्रमुख से बात - Doda encounter

डूमोली कलां का जवान बिजेंद्र सिंह हुए शहीद : झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र में डूमोली कलां के बिजेंद्र सिंह दौराता भी डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है. शहीद के पिता रामजीलाल किसान हैं, वहीं भाई दशरथ सिंह भी सेना में लखनऊ में तैनात हैं. बिजेंद्र सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 2019 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. 4 साल के विहान व एक साल का किहान है. झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र में दो जवानों के एक साथ शहीद होने से क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है.

सचिन पायलट ने जताया दुख : डोडा हमले में हुई शहादत के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है. हमे बड़ा दुःख है. इस तरह से हमारे नौजवान शहीद हो रहें है. सरकार को निसंकोच होकर कदम उठाने चाहिए.

जवानों की शहादत पर किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Singhana)

सिंघाना (झुंझुनू): शेखावाटी में देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. सेना में अग्रिम मोर्चों की बात की जाए तो झुंझुनू के वीर हमेशा आगे नजर आते हैं और देश के लिए शहादत देने में कभी पीछे नहीं हटते. इसी परंपरा को निभाते हुए सिंघाना क्षेत्र के दो जवानों ने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए. भैसावता कलां के 10 आरआर के जवान अजय सिंह नरूका ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. जम्मू के डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी. रक्षा पर्वत प्रवक्ता के अनुसार दोनों वीर जवानों के शव बुधवार सुबह 7:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से उन्हें झुंझुनू ले जाया जाएगा.

शहादत होने की खबर गांव में फैल चुकी है. घर पर महिलाओं व पुरुषों का आना शुरू हो गया है. सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह सहारण ने बताया कि शहीद अजय सिंह का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को हुआ था और वे सेना में सितंबर 2018 में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 21 नवंबर 2021 को हुई थी. पत्नी का नाम शालू कंवर है. शहीद के पिता कमल सिंह भी सेना से 2015 में सेवानिवृत हुए थे. माता सुलोचनी देवी गृहणी हैं. बड़ा भाई करणवीर सिंह भटिंडा एम्स में डॉक्टर हैं. चाचा कायम सिंह भी भारतीय सेना की 23 राजपूत रेजिमेंट में सिक्किम में तैनात हैं. उन्हें 2022 में सेना मेडल से नवाजा गया था.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों संग मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, राजनाथ ने की सेना प्रमुख से बात - Doda encounter

डूमोली कलां का जवान बिजेंद्र सिंह हुए शहीद : झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र में डूमोली कलां के बिजेंद्र सिंह दौराता भी डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है. शहीद के पिता रामजीलाल किसान हैं, वहीं भाई दशरथ सिंह भी सेना में लखनऊ में तैनात हैं. बिजेंद्र सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 2019 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. 4 साल के विहान व एक साल का किहान है. झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र में दो जवानों के एक साथ शहीद होने से क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है.

सचिन पायलट ने जताया दुख : डोडा हमले में हुई शहादत के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है. हमे बड़ा दुःख है. इस तरह से हमारे नौजवान शहीद हो रहें है. सरकार को निसंकोच होकर कदम उठाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.