डूंगरपुर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली बैठक सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में गुरुवार को हुई. विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा, शिक्षा से जुड़े मुद्दे उठाए और अधिकारियों से जवाब मांगा. सांसद ने अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
सांसद राजकुमार रोत ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया. बैठक में विधायक शंकर डेचा ने सागवाड़ा में सरकारी डॉक्टरों की शिकायत की कि वे अस्पताल समय में घर पर मरीज देखते हैं और अस्पताल से नदारद रहते हैं. इस पर सांसद राजकुमार रोत ने कलेक्टर से मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए. बैठक में आसपुर विधायक उमेश मीणा ने छात्रावासों में मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं देने और चौकीदार नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया. सांसद राजकुमार रोत ने कलेक्टर को अधिकारियों से छात्रावासों की विजिट करवाने और वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का छलका दर्द, बोले- अधिकारी नहीं सुनते
बच्चों में फैल रहा कुपोषण: बैठक में क्षेत्र में कुपोषण का मुद्दा भी उठा. सांसद ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने, पोषाहार चेक करने और कुपोषित बच्चों की निगरानी रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सांसद ने अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर योजनाओं को धरातल पर लागू करने के निर्देश भी दिए. बैठक में जिला प्रमुख सूर्या अहारी और जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित सभी प्रधान भी मौजूद रहे.