ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश फिर चर्चाओं में, डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो - Doctor slapped nursing officer

Doctor Slapped Female Nursing Officer एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की घटना के एक महीने के भीतर ही अब एक डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया है. डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Doctor Slapped Female Nursing Officer
एम्स में डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को जड़ा थप्पड़ (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 1:52 PM IST

एम्स में डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को जड़ा थप्पड़. (VIDEO- ETV BHARAT)

ऋषिकेश: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ऋषिकेश, उपचार और इलाज के अलावा विवाद से भी नाता जुड़ता जा रहा है. आए दिन एम्स में कुछ न कुछ बबाल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. ताजा मामला एम्स के ऑपरेशन थियेटर का बताया जा रहा है. जहां पर एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ महिला को थप्पड़ जड़ दिया. विवाद का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. डॉक्टर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम एक डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों को एम्स लाया गया था, जिनके लिए ऑपरेशन थिएटर को खाली कराया जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद हो गया. नाराज डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर के थप्पड़ मार दिया. उसके बाद दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई.

वहां मौजूद अन्य नर्सिंग अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इस बीच घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. संस्थान को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर नर्सिंग ऑफिसर संगठन ने एम्स प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. एम्स प्रशासन की ओर से फिलहाल संबंधित सीनियर रेजिडेंट को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि शनिवार को दोपहर के बाद रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर हादसे में घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया था. ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर को खाली करने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान ही सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद हुआ.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो की जांच की गई है. प्रथम दृष्टया एम्स प्रशासन की ओर से आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज: एम्स ऋषिकेश में मारपीट के आरोपी चिकित्सक के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में धारा 334/24, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (एनपीडीए) की ओर से एम्स प्रशासन को कार्रवाई न होने की स्थिति में 18 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

रविवार से मंगलवार दोपहर तक नर्सिंग एसोसिएशन ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर मौन रहकर धरना देने का फैसला लिया है. उसके बाद एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. हालांकि, उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल से मुक्त रखने की बात कही है. रविवार को नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार जांगिड़ और जनरल सेक्रेटरी दिनेश लुहार ने कार्यकारी निदेशक को ज्ञापन दिया.

विवादों का अड्डा बनता एम्स: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश का विवादों से नाता जुड़ता जा रहा है. 20 मई को यहां एक नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की गई थी. दोनों पक्षों की ओर से हड़ताल भी की गई थी.

ये भी पढ़ेंः महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामला, AIIMS में नर्सिंग यूनियन ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ये भी पढ़ेंः कभी पुलिस की फिल्मी एंट्री तो कभी मुन्नाभाइयों की टेलीग्राम चीटिंग, CBI छापेमारी से भी चर्चाओं में रहा ये स्वास्थ्य संस्थान

एम्स में डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को जड़ा थप्पड़. (VIDEO- ETV BHARAT)

ऋषिकेश: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ऋषिकेश, उपचार और इलाज के अलावा विवाद से भी नाता जुड़ता जा रहा है. आए दिन एम्स में कुछ न कुछ बबाल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. ताजा मामला एम्स के ऑपरेशन थियेटर का बताया जा रहा है. जहां पर एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ महिला को थप्पड़ जड़ दिया. विवाद का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. डॉक्टर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम एक डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों को एम्स लाया गया था, जिनके लिए ऑपरेशन थिएटर को खाली कराया जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद हो गया. नाराज डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर के थप्पड़ मार दिया. उसके बाद दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई.

वहां मौजूद अन्य नर्सिंग अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इस बीच घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. संस्थान को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर नर्सिंग ऑफिसर संगठन ने एम्स प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. एम्स प्रशासन की ओर से फिलहाल संबंधित सीनियर रेजिडेंट को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि शनिवार को दोपहर के बाद रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर हादसे में घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया था. ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर को खाली करने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान ही सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद हुआ.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो की जांच की गई है. प्रथम दृष्टया एम्स प्रशासन की ओर से आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज: एम्स ऋषिकेश में मारपीट के आरोपी चिकित्सक के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में धारा 334/24, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (एनपीडीए) की ओर से एम्स प्रशासन को कार्रवाई न होने की स्थिति में 18 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

रविवार से मंगलवार दोपहर तक नर्सिंग एसोसिएशन ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर मौन रहकर धरना देने का फैसला लिया है. उसके बाद एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. हालांकि, उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल से मुक्त रखने की बात कही है. रविवार को नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार जांगिड़ और जनरल सेक्रेटरी दिनेश लुहार ने कार्यकारी निदेशक को ज्ञापन दिया.

विवादों का अड्डा बनता एम्स: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश का विवादों से नाता जुड़ता जा रहा है. 20 मई को यहां एक नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की गई थी. दोनों पक्षों की ओर से हड़ताल भी की गई थी.

ये भी पढ़ेंः महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामला, AIIMS में नर्सिंग यूनियन ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ये भी पढ़ेंः कभी पुलिस की फिल्मी एंट्री तो कभी मुन्नाभाइयों की टेलीग्राम चीटिंग, CBI छापेमारी से भी चर्चाओं में रहा ये स्वास्थ्य संस्थान

Last Updated : Jun 16, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.