पलामू: पलामू प्रमंडल में नौतपा का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन तापमान का रिकॉर्ड टूटा जा रहा है. गढ़वा का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस जबकि पलामू का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. बढ़ते तापमान के बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है.
गर्मी और लू लगने के कारण पलामू के एनएमसीएच में 10 लोगों को भर्ती करवाया गया था. पलामू में तापमान के हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के लिए कई सलाह जारी किया है. पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह पलामू के तापमान को लेकर सलाह जारी किया है. सिविल सर्जन ने बताया कि बढ़ते तापमान के बीच लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर को भरवाने के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. अधिक तापमान में सिलेंडर गर्म होकर ब्लास्ट कर सकता है. लोग सुबह के 10 बजे से पहले या देर शाम में सिलेंडर भरवाने का काम करें. इस दौरान आम लोग तौलिया या गमछा सिलेंडर पर जरूर रखे.
बाइक की टंकी को फूल नहीं करवाने की सलाह, बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने सलाह जारी करते हुए कहा कि लोग गर्मी के दौरान अपनी बाइक की टंकी को फूल नहीं करवाएं. टंकी ब्लास्ट करने की आशंका बनी रहती है. वहीं अपने कार में सेनीटाइजर, सेंट आदि नहीं रखें. उन्होंने कहा कि तापमान को देखते हुए बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. बाहर निकालने के दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. आमतौर पर एक व्यक्ति की शरीर से प्रतिदिन 2 लीटर पानी बाहर निकलता है. शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए लोग ओआरएस और अन्य तरल पदार्थ का इस्तेमाल करें.
गर्मी को देखते हुए बनाया गया है रैपिड रिस्पांस टीम
पलामू के इलाके में बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. यह टीम आपातकाल की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएगी. गर्मी को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में 15 -15 जबकि सीएससी में 10-10 बेड को सुरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें-