कानपुर : जिले में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. निजी क्लीनिक के एक डॉक्टर पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया कि, उनकी नातिन (17) निजी क्लीनिक के एक डाॅक्टर की क्लीनिक पर काम करती है. आरोप है कि करीब 20 दिन पहले मौका पाकर डॉ वसीम ने उनकी नाबालिग नातिन के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे बदनाम कर देगा. पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की आप बीती अपनी नानी को बताई, तो मामला सुनकर उनके होश उड़ गए. इसके बाद वह अपनी नातिन को लेकर कर्नलगंज थाने पहुंचीं और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी डाॅक्टर से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही किशोरी के भी बयान दर्ज किए गए हैं.
इस पूरे मामले में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि महिला की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के बयान कराए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : इटावा जेल में नाबालिग से रेप के केस में बंदी रविंद्र कुमार दोहरे ने किया सुसाइड
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में बच्ची के साथ बलात्कार का मामला, दोषी को उम्रकैद की सजा