पटनाः राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. प्रचंड गर्मी के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं और राजधानी पटना के सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों का समुचित इलाज हो सके इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षणः स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न रहे इसको लेकर पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद सभी जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को कई निर्देश दिए.
मरीजों का हाल-चाल जानाः जिलाधिकारी ने ओपीडी सहित अस्पताल में बने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान कई मरीजों ने जिलाधिकारी से शिकायत भी. जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में जो भी कमी है उसे दुरुस्त किया जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो.
लोगों से जिलाधिकारी की अपीलः इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से भी गर्मी से बचने की अपील की और कहा कि "बिना कोई काम के बाहर न निकलें. अगर बाहर निकलना भी हो तो पर्याप्त भोजन कर और पानी पीकर ही निकलें." उन्होंने लोगों से अपील की कि "अगर बच्चों में चमकी बुखार के हल्के से भी लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल लाकर इलाज कराएं."
भीषण गर्मी की चपेट में बिहारः बता दें कि पटना सहित पूरे बिहार में पिछले 5 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे राज्य में 15 जून तक स्कूल बंद कर दिए गये हैं. वहीं पटना में 3 दिनों के लिए कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.