ETV Bharat / state

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों में आएगी तेजी, डीएम ने दिए निर्देश - DM Himanshu Khurana - DM HIMANSHU KHURANA

Hemkund Yatra 2024 जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इसी बीच उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Hemkund Yatra 2024
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने की समीक्षा बैठक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 9:52 PM IST

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. इसी बीच डीएम ने यात्रा मार्ग पर मोड सुधार, सतह मरम्मत, रेलिंग और रेस्क्यू हेलीपेड के अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

जल संस्थान को पेयजल लाइन की देखरेख के निर्देश: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर साइनेज, किलोमीटर, हेक्टोमीटर और स्टोन सेट पेवमेंट कार्य के साथ गोविंद घाट से गुरुद्वारा बाईपास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त स्थलों को जल्द ठीक करने को कहा. उन्होंने जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम संचालन और पेयजल लाइन की देखरेख के लिए ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.

स्ट्रीट लाइट को लेकर डीएम ने दिए निर्देश: डीएम ने ईडीसी को स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने और शीतकाल में स्ट्रीट लाइट को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए. साथ ही पर्यटन विभाग को यात्रा मार्ग पर शौचालयों की मरम्मत, रख-रखाव और सफाई व्यवस्था करने को कहा. इसके अलावा पूरे यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए.

पुराने निर्माण कार्य जल्द होंगे पूरे: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 4 पुराने निर्माण कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे, जबकि पांच नए निर्माण कार्यों में भी काम तेजी से चल रहा है. इसी सीजन में इनको पूरा करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें-

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. इसी बीच डीएम ने यात्रा मार्ग पर मोड सुधार, सतह मरम्मत, रेलिंग और रेस्क्यू हेलीपेड के अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

जल संस्थान को पेयजल लाइन की देखरेख के निर्देश: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर साइनेज, किलोमीटर, हेक्टोमीटर और स्टोन सेट पेवमेंट कार्य के साथ गोविंद घाट से गुरुद्वारा बाईपास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त स्थलों को जल्द ठीक करने को कहा. उन्होंने जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम संचालन और पेयजल लाइन की देखरेख के लिए ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.

स्ट्रीट लाइट को लेकर डीएम ने दिए निर्देश: डीएम ने ईडीसी को स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने और शीतकाल में स्ट्रीट लाइट को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए. साथ ही पर्यटन विभाग को यात्रा मार्ग पर शौचालयों की मरम्मत, रख-रखाव और सफाई व्यवस्था करने को कहा. इसके अलावा पूरे यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए.

पुराने निर्माण कार्य जल्द होंगे पूरे: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 4 पुराने निर्माण कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे, जबकि पांच नए निर्माण कार्यों में भी काम तेजी से चल रहा है. इसी सीजन में इनको पूरा करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.