भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सोमवार शाम भीलवाड़ा जिले की भुणास व महेंद्रगढ़ में रात्रि चौपाल में जमीन पर बैठकर जनसुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई फरियादों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं चिकित्सालय में डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारियों के विलंब से पहुंचने की ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने निर्देश जारी किया, जिसके बाद सीएमएचओ ने संबंधित कर्मचारियों को नोटिस थमाया है.
लोकसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिला प्रशासन ने वापस रात्रि चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सहाडा विधानसभा क्षेत्र के भुणास व महेंद्रगढ़ गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में शिरकत की. यहां कलेक्टर ने धरती पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तुरंत निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें- जब जिला कलेक्टर ने दरी पर बैठकर लगाई चौपाल, कुछा ऐसा दिखा नजारा
भुणास व महेंद्रगढ़ में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के सामने 15 परिवाद आए, जिनमें से मुख्यतः अतिक्रमण हटाने, कृषि भूमि में आवागमन के लिए रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण, नामांतरण, किसान सम्मान निधि, हेड पंप रिपेयर सहित पानी व बिजली की समस्याएं सामने आई. इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए. वहीं महेंद्रगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की गैर मौजूदगी में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की. जिस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी गोस्वामी को निर्देश दिए, जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आशीष शर्मा, नर्सिंग अधिकारी राजकुमार चंदेल व लालाराम कुमावत को नोटिस दिए गए.