लखनऊ : दीपावली पर पटाखों की भी धूम है. राजधानी में 1200 से अधिक दुकानें लगी हैं. यहां 250 से अधिक तरह के पटाखे हैं. इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 10 हजार तक है. इन बाजारों में बच्चों की सबसे अधिक डिमांड पिकॉक, बटरफ्लाई की है. वहीं बड़ों की पसंद केन अनार और 250 स्काई शॉट्स हैं. दुकानदारों के मुताबिक इस बार लोग कम धुएं वाले पटाखों को अधिक खरीद रहे हैं.
दुकानदार उमेश ने बताया कि इस बार मार्केट में कई तरह के नए स्काई शॉट्स आए हैं. इसमें 3 इन 1 सबसे अधिक लोगों को पसंद आ रहा है. इसका डिस्प्ले काफी पसंद आएगा. इसके अलावा 180 शॉट्स वाला स्काई शॉट्स 45 मिनट तक जलेगा. वहीं बच्चों के लिए बटर फ्लाई मार्केट में आया है. इसे जलाने पर तितली निकलती है. दुकानों पर पटाखों की कई वैरायटी मौजूद हैं. लोग जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.
दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में पिकॉक पटाखा आया है. यह 450 से लेकर 1600 रुपये तक का है. इसके अलावा युवाओं को केन अनार पसंद आ रहा है. यह केन अनार, बिलकुल कोलड्रिंक केन की तरह है. यह जलने पर 72 फीट ऊपर तक जाता है और 64 शॉट्स निकलते हैं. खरीदार गोविंदा मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 10 हजार के पटाखे खरीदे हैं लेकिन उसमे अधिकांश कम धुए वाले ही है. पटाखे खरीदने में इस बात का ध्यान रखा है कि प्रदूषण ज्यादा न हो.
दुकानदार सलीम ने बताया कि उनके पास 500 से लेकर 10 हजार रुपये तक के स्काई शॉट्स हैं. इसमें 50 शॉट्स से लेकर 500 शॉट्स तक हैं. यह करीब 45 मिनट तक आसमान में जाकर जलेगा. इसके अलावा एक मिसाइल भी मार्केट में इस बार नई आई है. यह मिसाइल जलाते ही आसामान में जाकर 10 रंग की रोशनी देगी. दुकानदार आशीष सोनकर ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 10 लाख के पटाखे हैं.
दुकानदार ने बताया कि इस बार लोगों में पटाखे खरीदने को लेकर ज्यादा जोश नहीं दिख रहा है. इसके पीछे प्रदूषण को लेकर लोगों की जागरूकता का आना है. जो कस्टमर हर वर्ष 50 हजार से एक लाख के पटाखे ले जाते थे वो इस बार वे 10 हजार तक के ही पटाखे खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें : काम की खबर: दीपावली पर ऐसे करें आंखों और त्वचा की सुरक्षा, जलने पर ये काम करें...