ETV Bharat / state

Diwali 2024 Safety Tips : बच्चों के साथ ऐसे फोड़ेंगे पटाखे तो हमेशा रहेगी हैप्पी दिवाली

Diwali 2024 Safety Tips : दिवाली पर बच्चे पटाखे जरूर फोड़ते हैं. ऐसे में पटाखे फोड़ने के दौरान कई सावधानियां रखना काफी ज्यादा जरूरी है.

Diwali 2024 How to protect children from firecracker fire Safety Tips
बच्चों के साथ ऐसे फोड़ेंगे पटाखे तो हमेशा रहेगी हैप्पी दिवाली (Pexels)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 31, 2024, 7:12 PM IST

Diwali 2024 Safety Tips : दिवाली पर बच्चे पटाखे ना फोड़े, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. बच्चों को दिवारी पर पटाखों से दूर रखना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप यहां बताई गई सावधानियां रखेंगे तो हमेशा आपकी दिवाली हैप्पी दिवाली रहेगी और पटाखे फोड़ते वक्त किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं होगी.

पटाखे फोड़ते वक्त रखें सावधानियां : खुशियों के त्यौहार दिवाली पर बच्चे पटाखे जरूर फोड़ते हैं. वो पटाखे फोड़ने के लिए ही दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं. लेकिन बच्चे अगर सावधानी के साथ पटाखे नहीं फोड़ेंगे तो खुशियों के त्यौहार में आपके लिए मुसीबत भी खड़ी हो सकती है. ऐसे में बच्चों के पैरेंट्स को नीचे बताई गई सावधानियों को जरूर फॉलो करना चाहिए.

बच्‍चों को कैसे कपड़े पहनाने चाहिए ? : दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त बच्‍चों को सूती के कपड़े ही पहनाने चाहिए. दरअसल सूती के कपड़े आसानी से आग नहीं पकड़ते और काफी ज्यादा सेफ रहते हैं, जबकि सिंथेटिक वाले कपड़े जल्दी से आग पकड़ लेते हैं. ध्यान रखें कि पटाखे जलाते वक्त बच्‍चे ढीले कपड़े पहने और उनके पास कोई चुन्‍नी या स्‍कार्फ ना हो क्योंकि इससे आग पकड़ने का ख़तरा बना रहता है.

Diwali 2024 How to protect children from firecracker fire Safety Tips
पटाखे फोड़ते वक्त रखें सावधानियां (Pexels)

पानी की बाल्‍टी पास में रखें : दिवाली पर आप जहां पर पटाखे फोड़ रहे हैं, उसके आस-पास कहीं पानी की बाल्टी जरूर रखें या ढेर सारी मिट्टी रखें जिससे आग लगने के हालात में उसे आसानी से बुझाया जा सके.

बच्चों को निगरानी में रखे : जब बच्‍चे पटाखे फोड़ने जाएं तो आपको ध्यान रखना है कि कोई ना कोई बच्चों के साथ जरूर रहें. ऐसा करने से बच्चे बिलकुल सेफ रहेंगे.

Diwali 2024 How to protect children from firecracker fire Safety Tips
बच्चों को ठीक से पटाखे चलाना सिखाएं (Pexels)

बच्चों को ठीक से पटाखे चलाना सिखाएं : पटाखों को लेकर सावधान रहना खासा जरूरी है. खुली जगहों पर पटाखे चलाना बच्चों को सिखाएं क्योंकि खुली जगहों पर हादसों का खतरा कम रहता है. साथ ही पटाखे छोड़ने के बाद बच्चों को पटाखों से फौरन दूर होना जरूर सिखाएं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें : दिवाली पर आज इस मुहूर्त में करिए मां लक्ष्मी की पूजा, जमकर बरसेगी कृपा

Diwali 2024 Safety Tips : दिवाली पर बच्चे पटाखे ना फोड़े, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. बच्चों को दिवारी पर पटाखों से दूर रखना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप यहां बताई गई सावधानियां रखेंगे तो हमेशा आपकी दिवाली हैप्पी दिवाली रहेगी और पटाखे फोड़ते वक्त किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं होगी.

पटाखे फोड़ते वक्त रखें सावधानियां : खुशियों के त्यौहार दिवाली पर बच्चे पटाखे जरूर फोड़ते हैं. वो पटाखे फोड़ने के लिए ही दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं. लेकिन बच्चे अगर सावधानी के साथ पटाखे नहीं फोड़ेंगे तो खुशियों के त्यौहार में आपके लिए मुसीबत भी खड़ी हो सकती है. ऐसे में बच्चों के पैरेंट्स को नीचे बताई गई सावधानियों को जरूर फॉलो करना चाहिए.

बच्‍चों को कैसे कपड़े पहनाने चाहिए ? : दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त बच्‍चों को सूती के कपड़े ही पहनाने चाहिए. दरअसल सूती के कपड़े आसानी से आग नहीं पकड़ते और काफी ज्यादा सेफ रहते हैं, जबकि सिंथेटिक वाले कपड़े जल्दी से आग पकड़ लेते हैं. ध्यान रखें कि पटाखे जलाते वक्त बच्‍चे ढीले कपड़े पहने और उनके पास कोई चुन्‍नी या स्‍कार्फ ना हो क्योंकि इससे आग पकड़ने का ख़तरा बना रहता है.

Diwali 2024 How to protect children from firecracker fire Safety Tips
पटाखे फोड़ते वक्त रखें सावधानियां (Pexels)

पानी की बाल्‍टी पास में रखें : दिवाली पर आप जहां पर पटाखे फोड़ रहे हैं, उसके आस-पास कहीं पानी की बाल्टी जरूर रखें या ढेर सारी मिट्टी रखें जिससे आग लगने के हालात में उसे आसानी से बुझाया जा सके.

बच्चों को निगरानी में रखे : जब बच्‍चे पटाखे फोड़ने जाएं तो आपको ध्यान रखना है कि कोई ना कोई बच्चों के साथ जरूर रहें. ऐसा करने से बच्चे बिलकुल सेफ रहेंगे.

Diwali 2024 How to protect children from firecracker fire Safety Tips
बच्चों को ठीक से पटाखे चलाना सिखाएं (Pexels)

बच्चों को ठीक से पटाखे चलाना सिखाएं : पटाखों को लेकर सावधान रहना खासा जरूरी है. खुली जगहों पर पटाखे चलाना बच्चों को सिखाएं क्योंकि खुली जगहों पर हादसों का खतरा कम रहता है. साथ ही पटाखे छोड़ने के बाद बच्चों को पटाखों से फौरन दूर होना जरूर सिखाएं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें : दिवाली पर आज इस मुहूर्त में करिए मां लक्ष्मी की पूजा, जमकर बरसेगी कृपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.