कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले के राहुल बाग में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, खास बात यह है कि यहां बागेश्वरधाम (Bageshwardham) के पं.धीरेंद्र शास्त्री की तर्ज पर दिव्य दरबार लगाकर लोगों की अर्जियां भी सुनी जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त दरबार मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर ऋषि कृष्ण शास्त्री ने लगाया है जिनका अंदाज बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री जैसा है.
बनाया जा रहा पर्चा, स्वीकार हो रहीं अर्जियां
बताया जा रहा है कि पं. ऋषि कृष्ण शास्त्री (Pandit Rishi Krishna Shastri) के इस दरबार में अपनी-अपनी समस्या लेकर आमजन यहां पहुंच रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल भी यहां तैनात किया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर से विश्व प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerednra Krishna Shastri) पिछले कई वर्षो से दिव्य दरबार लगाकर लोगों की अर्जियां सुनने व उनकी समस्याओं का समाधान करने का कार्य कर रहे हैं. वहीं अब उन्हीं के अंदाज में ऋषि कृष्ण शास्त्री लोगों की अर्जियां सुनते नजर आ रहे हैं.
Read more - |
एसपी-कलेक्टर ने लिया था व्यवस्थाओं का जायजा
जानकारी के मुताबिक जिले के उद्योगपति प्रवीण बजाज सहित आस्था परिवार द्वारा यह पूरा आयोजन राहुल बाग में करवाया जा रहा। इसके लिए कलेक्टर, एसपी, एएसपी, सीएसपी व कोतवाली थाना प्रभारी ने आयोजन स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग स्थल आदि का जायजा लिया था. माना जा रहा है कि आयोजन के अंतिम दिनों मेंं यहां भारी भीड़ उमड़ सकती है. बता दें कि 2 फरवरी को इस आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई है.