लातेहार: जिला परिषद की योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़ी धांधली की जा रही है. लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने योजनाओं की जांच के बाद खुद इसका खुलासा किया है. उन्होंने आरोप भी लगाया है कि जिला परिषद की योजना से स्कूल भवन के बाउंड्री निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ कर संवेदक के द्वारा बच्चों के जीवन को संकट में डाला जा रहा है. दरअसल, लातेहार जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत दुंदु गांव के एक स्कूल भवन में जिला परिषद के माध्यम से बाउंड्री निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
ग्रामीणों के द्वारा पिछले कई दिनों से आरोप लगाया जा रहा था कि बाउंड्री निर्माण कार्य की गुणवत्ता अत्यंत खराब है. बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत के बाद जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी बाउंड्री निर्माण योजना की जांच के लिए पहुंची. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि बाउंड्री निर्माण कार्य बेहद निम्न गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है, जिसमें मानक के अनुरूप न तो ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और न ही सरिया का.
बच्चों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़
जांच के बाद जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों ने जो शिकायत की थी वह पूरी तरह सही पाया गया है. जांच के दौरान साफ देखा गया कि यहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ख्याल बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है. साथ ही सही मटेरियल का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्राक्कलन में जो सरिया लगाने की शर्त रखी गई थी उसका उल्लंघन किया जा रहा है. इसके अलावा यहां अच्छी क्वालिटी की ईंट लगाने के बजाय संवेदक के द्वारा निम्न क्वालिटी की ईंट लगाई जा रही है.
पूनम देवी ने कहा कि जिस प्रकार से बाउंड्री निर्माण कार्य में पिलर दिया जा रहा है, उससे बाउंड्री की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. बाउंड्री की मजबूती कम रहने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन पर खतरा बन सकता है. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना में भुगतान पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर पर डीईओ ने लिया संज्ञान, खूंटी की फुदी पंचायत में संचालित राजकीयकृत मध्य विद्यालय का होगा कायाकल्प
ये भी पढ़ें: लातेहार में आदिवासी बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, जिला में बनाए गए तीन एकलव्य स्कूल