ETV Bharat / state

लक्सर में अवैध खनन पर लगेगी लगाम, आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रशर पर केस दर्ज करने की तैयारी - लक्सर अवैध खनन मामला

illegal mining in laksar लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी कासिम राजा ने कार्रवाई की है. दरअसल लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रशर पर जुर्माना और केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 2:45 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 5:25 PM IST

लक्सर में अवैध खनन पर लगेगी लगाम

लक्सर: तहसील प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जिला खनन अधिकारी कासिम राजा ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन विभाग के कर्मचारी और राजस्व विभाग के लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रशर पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से लक्सर के टांडा, महतोली, नहंदपुर, रामपुर, रायघाटी, भोगपुर में खनन माफिया लगातार रेत-बजरी का खनन कर रहे हैं. साथ ही लंबे समय से क्रेशरों द्वारा अवैध खान सामग्री को खरीदने की शिकायत मिल रही थी.

अवैध अवैध खनन के खिलाफ एक्शन: जिला खनन अधिकारी कासिम राजा ने बताया कि कई स्थानों पर अवैध खनन किए जाने की रिपोर्ट मिली है और कुछ स्टोन क्रेशर द्वारा भी नियम के विरुद्ध खनन सामग्री का भंडारण किया जाने के मामले पकड़ में आए हैं. ऐसे में तमाम स्टोन क्रशर के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई है. 2 दिन पहले ही ग्राम समाज की भूमि को खोदकर खनन सामग्री निकली गई थी. जिससे शिकायत के आधार पर लक्सर उप जिलाधिकारी द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

अवैध अवैध खनन से किसान परेशान: फिलहाल रामपुर रायघाटी के कुछ किसानों की जमीन गंगा किनारे हैं. जिससे आवाजाही के लिए किसानों को गंगा पार करके खेतों की ओर जाना पड़ता है. ऐसे में किसानों का आरोप है कि खनन माफिया द्वारा गंगा नदी में खनन करके बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं. जिसमें किसान की बुग्गी व दो पशु भी डूब गए हैं.

ये भी पढ़ें-

लक्सर में अवैध खनन पर लगेगी लगाम

लक्सर: तहसील प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जिला खनन अधिकारी कासिम राजा ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन विभाग के कर्मचारी और राजस्व विभाग के लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रशर पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से लक्सर के टांडा, महतोली, नहंदपुर, रामपुर, रायघाटी, भोगपुर में खनन माफिया लगातार रेत-बजरी का खनन कर रहे हैं. साथ ही लंबे समय से क्रेशरों द्वारा अवैध खान सामग्री को खरीदने की शिकायत मिल रही थी.

अवैध अवैध खनन के खिलाफ एक्शन: जिला खनन अधिकारी कासिम राजा ने बताया कि कई स्थानों पर अवैध खनन किए जाने की रिपोर्ट मिली है और कुछ स्टोन क्रेशर द्वारा भी नियम के विरुद्ध खनन सामग्री का भंडारण किया जाने के मामले पकड़ में आए हैं. ऐसे में तमाम स्टोन क्रशर के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई है. 2 दिन पहले ही ग्राम समाज की भूमि को खोदकर खनन सामग्री निकली गई थी. जिससे शिकायत के आधार पर लक्सर उप जिलाधिकारी द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

अवैध अवैध खनन से किसान परेशान: फिलहाल रामपुर रायघाटी के कुछ किसानों की जमीन गंगा किनारे हैं. जिससे आवाजाही के लिए किसानों को गंगा पार करके खेतों की ओर जाना पड़ता है. ऐसे में किसानों का आरोप है कि खनन माफिया द्वारा गंगा नदी में खनन करके बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं. जिसमें किसान की बुग्गी व दो पशु भी डूब गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 29, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.