ETV Bharat / state

हल्द्वानी से शुरू होगी हेली सेवा, इन क्षेत्रों के लोग ले सकेंगे लाभ - डीएम वंदना सिंह ने किया निरीक्षण

Heli service will start from Haldwani हैरिटेज एविएशन द्वारा हल्द्वानी से जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी. दरअसल हेली सेवा शुरू करने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज स्थलीय निरीक्षण किया है. सैलानी पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा का मजा ले सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 11:04 PM IST

हल्द्वानी: उड़ान योजना के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए गौलापार हेलीपैड से हेली सेवा शुरू होगी. हेली सेवा शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी के साथ शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया.

कुमाऊं के हल्द्वानी से शुरू होगी हेली सेवा : हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी ने बताया की हैरिटेज एविएशन द्वारा कुमाऊं के हल्द्वानी से जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त हो चुकी है, साथ ही यूकाडा से एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है. जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द हेली सेवा शुरू करने को लेकर एसडीएम हल्द्वानी और पीडब्ल्यूडी को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. जिससे पहाड़ के लोगों को लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: जल्द देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी के लिए हेली सेवा होगी शुरू, पर्यटन को लगेंगे पंख

हेलीपोर्ट पर रहेंगे 2 पायलट और 4 इंजीनियर: हैरिटेज के जीएम मनीष भंडारी ने बताया कि हल्द्वानी से 7 सीटर हेलीसेवा शुरू होगी, जो कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ , हल्द्वानी से मुनस्यारी और हल्द्वानी से चंपावत के लिए संचालित की जाएगी. यह सेवा एक दिन में तीनों जगहों के लिए दो बार उड़ान भरेगी. इस तरह से इन तीनों जगहों पर एक दिन में हेली सेवा के जरिए 6 बार आना और 6 जाना हो पाएगा. फिलहाल एक हेली हल्द्वानी में रहेगी और हेलीपोर्ट पर हर समय 2 पायलट और 4 इंजीनियर रहेंगे. उन्होंने बताया कि अभी इसकी उड़ान की तिथि निश्चित नहीं की गई है. उड़ान की तिथि और उड़ान का समय और इसका किराया जल्द निर्धारित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देश की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से फंस गया पेंच

हल्द्वानी: उड़ान योजना के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए गौलापार हेलीपैड से हेली सेवा शुरू होगी. हेली सेवा शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी के साथ शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया.

कुमाऊं के हल्द्वानी से शुरू होगी हेली सेवा : हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी ने बताया की हैरिटेज एविएशन द्वारा कुमाऊं के हल्द्वानी से जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त हो चुकी है, साथ ही यूकाडा से एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है. जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द हेली सेवा शुरू करने को लेकर एसडीएम हल्द्वानी और पीडब्ल्यूडी को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. जिससे पहाड़ के लोगों को लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: जल्द देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी के लिए हेली सेवा होगी शुरू, पर्यटन को लगेंगे पंख

हेलीपोर्ट पर रहेंगे 2 पायलट और 4 इंजीनियर: हैरिटेज के जीएम मनीष भंडारी ने बताया कि हल्द्वानी से 7 सीटर हेलीसेवा शुरू होगी, जो कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ , हल्द्वानी से मुनस्यारी और हल्द्वानी से चंपावत के लिए संचालित की जाएगी. यह सेवा एक दिन में तीनों जगहों के लिए दो बार उड़ान भरेगी. इस तरह से इन तीनों जगहों पर एक दिन में हेली सेवा के जरिए 6 बार आना और 6 जाना हो पाएगा. फिलहाल एक हेली हल्द्वानी में रहेगी और हेलीपोर्ट पर हर समय 2 पायलट और 4 इंजीनियर रहेंगे. उन्होंने बताया कि अभी इसकी उड़ान की तिथि निश्चित नहीं की गई है. उड़ान की तिथि और उड़ान का समय और इसका किराया जल्द निर्धारित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देश की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से फंस गया पेंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.