कोडरमा: जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से सर्वजन पेंशन योजना, किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओं को योजनाओं से संबंधित चेक भी दिये गये. इसके अलावा मौके पर नवजात शिशुओं की खुशी में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का भी आयोजन किया गया.
समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मेघा भारद्वाज और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आई एम वेरीफाइड वोटर के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ भी दिलाई गई. इसके अलावा कई दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर और ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया गया.
लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किए गए पैसे
इस अवसर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत कुछ लाभुकों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित कर दी गयी है. पात्र लाभुकों के बीच भी राशि ट्रांसफर की जायेगी. उन्होंने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के विकास एवं कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ दिलाने का प्रयास निरंतर जारी है.
यह भी पढ़ें: आठ मार्च को ही क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, जानें इतिहास
यह भी पढ़ें: Women's Day in Khunti: खूंटी में महिला दिवस का आयोजन, लघु उद्यमी महिलाओं ने स्टॉल लगाकर की अपने उत्पादों की बिक्री
यह भी पढ़ें: Dumka News: दुमका में दो बेटियों को किया गया सम्मानित, इनकी बहादुरी की हर कोई कर रहा तारीफ