ETV Bharat / state

धौलपुर में जिला कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त सड़कों और जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Collector Inspected Damaged

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 8:24 PM IST

Collector Inspected Damaged, धौलपुर के जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने रविवार को पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के साथ बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसियों को अविलंब सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Collector Inspected Damaged
जिला कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त सड़कों और जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर : अतिवृष्टि के बाद शहर में क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव वाले स्थानों का जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने रविवार को पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया. उन्होंने औडेला रोड, राजाखेड़ा बाईपास, जीटी रोड, वॉटरबर्क्स चौराहा, मचकुंड रोड प्रवेश द्वार, घंटाघर, पुरानी नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, पुराना जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर जाकर बारीकी से जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति का आंकलन किया.

साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद को अतिशीघ्र सड़कों की मरम्मत कराकर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया. वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग को ऐसी सड़क, जिनमें गहरे गड्डे हुए हैं, उनको प्राथमिकता से दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें - जिला कलेक्टर ने पहले दिन देखी शहर की सफाई व्यवस्था, लोगों की सुनी पीड़ा - alwar Collector inspection

उन्होंने राजाखेड़ा बाईपास मार्ग पर चल रहे सड़क दुरुस्तीकरण कार्य का निरीक्षण करने पर कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्वक द्रुत गति से कार्य संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों के दुरुस्तीकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के बाद मार्गों में गिरे वृक्षों, अवरोधों को हटाकर और मरम्मत करके संबंधित मार्गों पर आवागमन संचालित किया जाए. कलेक्टर ने उर्मिला सागर बांध पर ओवरफ्लो व जल निकासी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग से बांध के वर्तमान जलस्तर, बांध में आने वाले जल प्रवाह, निर्गम जल प्रवाह सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दूरभाष पर पुनः मार्ग संचालन की व्यवस्था व क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कार्य के लिए निर्देश दिए.

धौलपुर : अतिवृष्टि के बाद शहर में क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव वाले स्थानों का जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने रविवार को पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया. उन्होंने औडेला रोड, राजाखेड़ा बाईपास, जीटी रोड, वॉटरबर्क्स चौराहा, मचकुंड रोड प्रवेश द्वार, घंटाघर, पुरानी नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, पुराना जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर जाकर बारीकी से जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति का आंकलन किया.

साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद को अतिशीघ्र सड़कों की मरम्मत कराकर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया. वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग को ऐसी सड़क, जिनमें गहरे गड्डे हुए हैं, उनको प्राथमिकता से दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें - जिला कलेक्टर ने पहले दिन देखी शहर की सफाई व्यवस्था, लोगों की सुनी पीड़ा - alwar Collector inspection

उन्होंने राजाखेड़ा बाईपास मार्ग पर चल रहे सड़क दुरुस्तीकरण कार्य का निरीक्षण करने पर कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्वक द्रुत गति से कार्य संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों के दुरुस्तीकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के बाद मार्गों में गिरे वृक्षों, अवरोधों को हटाकर और मरम्मत करके संबंधित मार्गों पर आवागमन संचालित किया जाए. कलेक्टर ने उर्मिला सागर बांध पर ओवरफ्लो व जल निकासी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग से बांध के वर्तमान जलस्तर, बांध में आने वाले जल प्रवाह, निर्गम जल प्रवाह सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दूरभाष पर पुनः मार्ग संचालन की व्यवस्था व क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कार्य के लिए निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.