करौली. जिले में 1 जुलाई को मंडरायल करौली मार्ग पर स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में करौली के मंडरायल उपखंड अन्तर्गत खिरकन गांव के दो लोग भी शामिल थे. इसको लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना खिरकन गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया. साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत राशि के चेक सौंपे.
सचिव को कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी: कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के चेक और घायलों को 20 हजार रुपए के चेक दिए. साथ ही पीड़ित परिवार के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ देने के विकास अधिकारी को निर्देश दिए. इधर, कलेक्टर से ग्रामीणों ने मोंगेपुरा पंचायत के सचिव की कार्यशैली को लेकर शिकायत की. इसपर कलेक्टर ने सचिव को कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी. ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत - Fierce Road Accident
दूसरी ओर सपोटरा विधायक हंसराज मीणा के पिता राम सिंह मीणा भी खिरकन गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाया. उन्होंने विधायक हंसराज मीना की तरफ से 1 लाख रुपए की नकद सहायता राशि सौंपी. इस मौके पर एसडीएम बृजेश गोयल, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नायव तहसीलदार महेन्द्र गुप्ता, विकास अधिकारी ब्रजलाल, सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : करौली सड़क हादसा: आर्थिक सहायता की घोषणा के बाद शव लेने पर सहमत हुए परिजन - 9 died in road accident