ETV Bharat / state

नागौर जिला कलेक्टर ने मरीजों से की बात, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश - District Collector visited hospital

नागौर के जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने भीषण गर्मी को देखते हुए दवाओं और पानी की आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने मंगलवार को जिला अस्पताल को दौरा कर वहां मरीजों से बात की. बाद में उपखंड स्तर पर अधिकारियों की बैठक ली.

District Collector visited hospital
नागौर जिला कलेक्टर ने मरीजों से बात की (photo etv bharat nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 7:06 PM IST

नागौर के जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित. (etv bharat nagaur)

नागौर. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने लू के अलर्ट के बाद मंगलवार को मेड़ता के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने आपातकाल सेवाओं सहित ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम का भी गहनता से अवलोकन किया. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा तो मरीजों ने संतोषप्रद जवाब दिया.

जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा करने के बाद उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली और मौसम विभाग के हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए आवश्यक सेवाओं को निर्बाध रखने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल को लेकर अधिकारियों को मौके पर हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होती रहे. इसका विशेष ध्यान रखा जाए. जिलेभर के अस्पतालों में दवाओं की कमी ना रहे, यह सुनि​​श्चित करें.

पढ़ें: शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात

जिला कलेक्टर ने आम लोगों से अपील की कि इस वक्त लू चल रही है. इसलिए दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बेहद जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलें. थोड़ी—थोड़ी देर में पानी पीते रहें. बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बाद शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने मेडता रोड पोस्ट ऑफिस घोटाले के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पुलिस अधीक्षक से बात कर इसकी जांच करवाएंगे.जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में पानी की आपूर्ति आसानी से हो, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

नागौर के जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित. (etv bharat nagaur)

नागौर. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने लू के अलर्ट के बाद मंगलवार को मेड़ता के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने आपातकाल सेवाओं सहित ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम का भी गहनता से अवलोकन किया. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा तो मरीजों ने संतोषप्रद जवाब दिया.

जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा करने के बाद उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली और मौसम विभाग के हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए आवश्यक सेवाओं को निर्बाध रखने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल को लेकर अधिकारियों को मौके पर हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होती रहे. इसका विशेष ध्यान रखा जाए. जिलेभर के अस्पतालों में दवाओं की कमी ना रहे, यह सुनि​​श्चित करें.

पढ़ें: शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात

जिला कलेक्टर ने आम लोगों से अपील की कि इस वक्त लू चल रही है. इसलिए दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बेहद जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलें. थोड़ी—थोड़ी देर में पानी पीते रहें. बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बाद शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने मेडता रोड पोस्ट ऑफिस घोटाले के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पुलिस अधीक्षक से बात कर इसकी जांच करवाएंगे.जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में पानी की आपूर्ति आसानी से हो, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.