ETV Bharat / state

रामगढ़ में 7.28 लाख और पाकुड़ में 8.5 लाख वोटर करेंगे मतदान, जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी, 80 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य - Lok Sabha elections in Jharkhand

Lok Sabha elections in Jharkhand. लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रामगढ़ और पाकुड़ जिला प्रशासन भी रेस हो गया है. 80 फीसदी मतदान कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Lok Sabha elections in Jharkhand
Lok Sabha elections in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 12:18 PM IST

रामगढ़ में 7.28 लाख और पाकुड़ में 8.5 लाख वोटर करेंगे मतदान,

रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. इसे लेकर सभी जिलों में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रामगढ़ में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसकी पूरी जानकारी उपायुक्त चंदन कुमार ने दी.

उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. लोकसभा आम चुनाव के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ जिले के बड़कागांव, रामगढ़ एवं मांडू विधानसभा क्षेत्र में कुल 455 भवनों में 852 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस चुनाव में रामगढ़ जिले के कुल 728632, 374759 पुरुष, 353852 महिलाएं और 21 थर्ड जेंडर निवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

हजारीबाग लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए रामगढ़ जिले में कुल 37 मतदान केंद्रों को पर्दानशी मतदान केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है, जिनमें बड़कागांव विस में 09 और रामगढ़ विस में 28 हैं. बड़कागांव विस (पतरातू भाग) के 456 मतदान केंद्रों पर 6582 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं रामगढ़ विस में 402 मतदान केंद्रों पर 6353 मतदाता हैं. जिले में 107 सेक्टर पदाधिकारी एवं 11 रिजर्व पदाधिकारी समेत कुल 118 कोषांग बनाये गये हैं.

पाकुड़ जिला प्रशासन की भी पूरी तैयारी

पाकुड़ में भी जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. राजमहल संसदीय सीट पर आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. इसे लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने की तैयारी में है.

राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़ जिले में 4,19,206 महिला और 4,11,417 पुरुष मतदाता एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में 13,935 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को घर बैठे वोट देने की व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर नौ उड़नदस्ता टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है. चुनाव कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 16 कोषांगों का गठन किया है. जिले के 8 चेकपोस्ट अंतरराज्यीय सीमा चांदपुर, इस्लामपुर, पत्थर घट्टा, सोनारपाड़ा, दमदमा, कदमडांगा, राधानगर, बेनाकुरा पर बनाए गए हैं.

80 फीसदी मतदान कराने पर जोर

प्रशासन इस बात पर विशेष जोर दे रहा है कि इस चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पिछले चुनाव में कम मतदान वाले बूथों पर भी अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकें, इसके लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला के अलावा कई संस्थानों व प्रतिष्ठानों में मतदाता जागरूकता मंच का गठन किया गया है.

लोगों को जागरूक करने के लिए बूथ स्तर पर जागरूकता समूह भी बनाये गये हैं, ताकि 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इन सब के बारे में डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जानकारी दी. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले के 813 बूथों पर मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि बूथों पर जिला पुलिस और जैप के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जायेगी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में एसटी के लिए रिजर्व पांच लोकसभा सीटों पर किन पार्टियों का रहा है दबदबा

यह भी पढ़ें: सिमडेगा और जामताड़ा में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, लोगोंं से की गई मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील

रामगढ़ में 7.28 लाख और पाकुड़ में 8.5 लाख वोटर करेंगे मतदान,

रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. इसे लेकर सभी जिलों में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रामगढ़ में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसकी पूरी जानकारी उपायुक्त चंदन कुमार ने दी.

उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. लोकसभा आम चुनाव के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ जिले के बड़कागांव, रामगढ़ एवं मांडू विधानसभा क्षेत्र में कुल 455 भवनों में 852 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस चुनाव में रामगढ़ जिले के कुल 728632, 374759 पुरुष, 353852 महिलाएं और 21 थर्ड जेंडर निवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

हजारीबाग लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए रामगढ़ जिले में कुल 37 मतदान केंद्रों को पर्दानशी मतदान केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है, जिनमें बड़कागांव विस में 09 और रामगढ़ विस में 28 हैं. बड़कागांव विस (पतरातू भाग) के 456 मतदान केंद्रों पर 6582 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं रामगढ़ विस में 402 मतदान केंद्रों पर 6353 मतदाता हैं. जिले में 107 सेक्टर पदाधिकारी एवं 11 रिजर्व पदाधिकारी समेत कुल 118 कोषांग बनाये गये हैं.

पाकुड़ जिला प्रशासन की भी पूरी तैयारी

पाकुड़ में भी जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. राजमहल संसदीय सीट पर आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. इसे लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने की तैयारी में है.

राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़ जिले में 4,19,206 महिला और 4,11,417 पुरुष मतदाता एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में 13,935 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को घर बैठे वोट देने की व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर नौ उड़नदस्ता टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है. चुनाव कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 16 कोषांगों का गठन किया है. जिले के 8 चेकपोस्ट अंतरराज्यीय सीमा चांदपुर, इस्लामपुर, पत्थर घट्टा, सोनारपाड़ा, दमदमा, कदमडांगा, राधानगर, बेनाकुरा पर बनाए गए हैं.

80 फीसदी मतदान कराने पर जोर

प्रशासन इस बात पर विशेष जोर दे रहा है कि इस चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पिछले चुनाव में कम मतदान वाले बूथों पर भी अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकें, इसके लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला के अलावा कई संस्थानों व प्रतिष्ठानों में मतदाता जागरूकता मंच का गठन किया गया है.

लोगों को जागरूक करने के लिए बूथ स्तर पर जागरूकता समूह भी बनाये गये हैं, ताकि 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इन सब के बारे में डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जानकारी दी. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले के 813 बूथों पर मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि बूथों पर जिला पुलिस और जैप के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जायेगी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में एसटी के लिए रिजर्व पांच लोकसभा सीटों पर किन पार्टियों का रहा है दबदबा

यह भी पढ़ें: सिमडेगा और जामताड़ा में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, लोगोंं से की गई मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.