ETV Bharat / state

अनूपगढ़ में भूखंड के मालिकाना हक को लेकर विवाद, दो पक्षों में फायरिंग और पत्थरबाजी, 9 लोग गिरफ्तार - firing in anupgarh

अनूपगढ़ शहर के एक मोहल्ले में शनिवार को फायरिंग की घटना हो गई. कारण भूखंड के स्वामित्व को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. भूखंड पर निर्माण को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

firing in anupgarh
अनूपगढ़ में भूखंड के मालिकाना हक को लेकर विवाद (Photo ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 6:11 PM IST

अनूपगढ़ में दो पक्षों में फायरिंग (Photo ETV Bharat Anupgarh)

अनूपगढ़: शहर के वार्ड नंबर 13 में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने शनिवार को गंभीर रूप ले लिया. दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, यह बढ़ते-बढ़ते फायरिंग और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 13 में चल रहे भवन निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद का कारण प्लॉट का स्वामित्व को लेकर उपजा विवाद था. एक पक्ष का कहना था कि मनोहर सिंह राजपूत अपने पट्टेशुदा प्लॉट पर निर्माण करवा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे अवैध कब्जा बताते हुए विरोध किया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और डीएसपी अमरजीत चावला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर्स शोरूम में फायरिंग, इलाज के दौरान मालिक की मौत, 2 की हालत गंभीर

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोल और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि किस पक्ष ने फायरिंग की. बता दें कि इस विवाद को लेकर कल एक पक्ष ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की थी. कलेक्टर अवधेश मीणा के अनुसार मनोहर सिंह के पास प्लॉट का वैध पट्टा है और वह निर्माण का अधिकार रखते हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि शहर की शांति व्यवस्था को किसी भी हाल में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

अनूपगढ़ में दो पक्षों में फायरिंग (Photo ETV Bharat Anupgarh)

अनूपगढ़: शहर के वार्ड नंबर 13 में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने शनिवार को गंभीर रूप ले लिया. दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, यह बढ़ते-बढ़ते फायरिंग और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 13 में चल रहे भवन निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद का कारण प्लॉट का स्वामित्व को लेकर उपजा विवाद था. एक पक्ष का कहना था कि मनोहर सिंह राजपूत अपने पट्टेशुदा प्लॉट पर निर्माण करवा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे अवैध कब्जा बताते हुए विरोध किया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और डीएसपी अमरजीत चावला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर्स शोरूम में फायरिंग, इलाज के दौरान मालिक की मौत, 2 की हालत गंभीर

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोल और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि किस पक्ष ने फायरिंग की. बता दें कि इस विवाद को लेकर कल एक पक्ष ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की थी. कलेक्टर अवधेश मीणा के अनुसार मनोहर सिंह के पास प्लॉट का वैध पट्टा है और वह निर्माण का अधिकार रखते हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि शहर की शांति व्यवस्था को किसी भी हाल में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Last Updated : Aug 24, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.