नीमकाथाना: यहां के चला टोल प्लाजा पर खाटूश्यामजी के दर्शन कर हरियाणा लौट रहे श्रद्धालुओं और टोलकर्मियों के बीच रविवार को विवाद हो गया. टोलकर्मी ने पीछे से श्रद्धालुओं की गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे गाड़ी में सवार 8 साल की बच्ची के सिर में चोट आई. बच्ची को गंभीर हालत में गुहाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर मामले को शांत करवाया.
सदर थाना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित हरियाणा निवासी रोहिताश कुमार है. उसने बताया कि वह परिवार सहित श्याम बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे.चला टोल पर वसूली को लेकर टोल कर्मियों से मामूली कहासुनी हो गई. बाद में वह उसने टोल कटवाया और पर्ची ले ली. वह कार को आगे लेकर जा ही रहा था कि पीछे से टोलकर्मी ने बड़ा पत्थर कार को मार दिया. इससे कार के शीशे टूट गए. अंदर बैठे श्रद्धालुओं को चोट लगी. कार में बैठी 8 वर्षीय बालिका का सिर फूट गया. गंभीर चोट आने पर उसे निकटवर्ती गुहाला अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें: बहरोड में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर की जमकर तोड़फोड़
इस दौरान 1 घंटे तक टोल पर जाम लगा रहा. इससे दोनों तरफ एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया और मामला शांत करवाया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.