ETV Bharat / state

वजीफे के 1200 रुपये को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद, गुस्साए पति ने बुजुर्ग मां के साथ दी जान - husband commits suicide

वजीफे के 1200 रुपये को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. गुस्साए पति ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
बेटे ने बुजुर्ग मां के साथ की आत्महत्या (photo Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 9:12 AM IST

बरेली: जिले के क्युलड़ियां थाना क्षेत्र में पत्नी से हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने घर में मौजूद अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी हैं. बताया जा रहा है, कि वजीफे के 1200 रुपए को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज हर्ष मोदी ने दी जानकारी (photo credit- etv bharat)

बरेली के क्युलड़िया थाना क्षेत्र के धनौर जागीर गांव के रहने वाला 42 वर्षीय सोमपाल मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालता है. सोमपाल अपने परिवार के साथ लगभग 70 वर्षीय उसकी बुजुर्ग मां छंगो देवी, पत्नी जगदेई और तीन बच्चों के साथ रहता था. सोमपाल का परिवार बेहद गरीब है. सोमपाल का बेटा मनीष गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ाई करता है. उसकी वजीफे के 1200 रुपये सोमपाल के बैंक खाते में आए थे.

इसे भी पढ़े-'मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी है वह मुझे मारना चाहती है'... यह हाथ पर लिखकर युवक ने दी जान - Youth committed suicide in Sambhal

जब इस बात की जानकारी सोमपाल की पत्नी जगदेई को लगी, तो उसने बैंक जाकर पैसे के बारे में जानकारी ली. पता चला, कि पैसे सोमपाल के मोटरसाइकिल की लोन की किस्त में कट गए हैं. इसके बाद शुक्रवार को वजीफा के पैसे को लेकर सोमपाल और उसकी पत्नी जगदेई में विवाद हो गया. पति-पत्नी में शुक्रवार देर शाम इतना विवाद हो गया, कि गुस्से में आकर सोमपाल ने अपनी बुजुर्ग मां (70) के साथ जान दे दी. एंबुलेंस के द्वारा सोमपाल को नवाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. जबकि, उसकी बुजुर्ग मां घर में ही तड़प रही थी.

मां बेटे की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी परमेश्वरी ने बताया, कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो उससे पहले सोमपाल को लेकर उसकी पत्नी सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल चली गई थी. जबकि उसकी बुजुर्ग मां घर में ही पड़ी तड़प रही थी. इसके बाद तुरंत बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए नवाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात दोनों की मौत हो गई.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया, कि क्युलड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति और उसकी मां ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी तक की जानकारी में पारिवारिक विवाद सामने आया है. शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-VIDEO : हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से विवाद के बाद बिजली टावर पर बैठा पति, उतारने के लिए महिला भी चढ़ी - Husband climbed up electric tower

बरेली: जिले के क्युलड़ियां थाना क्षेत्र में पत्नी से हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने घर में मौजूद अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी हैं. बताया जा रहा है, कि वजीफे के 1200 रुपए को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज हर्ष मोदी ने दी जानकारी (photo credit- etv bharat)

बरेली के क्युलड़िया थाना क्षेत्र के धनौर जागीर गांव के रहने वाला 42 वर्षीय सोमपाल मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालता है. सोमपाल अपने परिवार के साथ लगभग 70 वर्षीय उसकी बुजुर्ग मां छंगो देवी, पत्नी जगदेई और तीन बच्चों के साथ रहता था. सोमपाल का परिवार बेहद गरीब है. सोमपाल का बेटा मनीष गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ाई करता है. उसकी वजीफे के 1200 रुपये सोमपाल के बैंक खाते में आए थे.

इसे भी पढ़े-'मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी है वह मुझे मारना चाहती है'... यह हाथ पर लिखकर युवक ने दी जान - Youth committed suicide in Sambhal

जब इस बात की जानकारी सोमपाल की पत्नी जगदेई को लगी, तो उसने बैंक जाकर पैसे के बारे में जानकारी ली. पता चला, कि पैसे सोमपाल के मोटरसाइकिल की लोन की किस्त में कट गए हैं. इसके बाद शुक्रवार को वजीफा के पैसे को लेकर सोमपाल और उसकी पत्नी जगदेई में विवाद हो गया. पति-पत्नी में शुक्रवार देर शाम इतना विवाद हो गया, कि गुस्से में आकर सोमपाल ने अपनी बुजुर्ग मां (70) के साथ जान दे दी. एंबुलेंस के द्वारा सोमपाल को नवाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. जबकि, उसकी बुजुर्ग मां घर में ही तड़प रही थी.

मां बेटे की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी परमेश्वरी ने बताया, कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो उससे पहले सोमपाल को लेकर उसकी पत्नी सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल चली गई थी. जबकि उसकी बुजुर्ग मां घर में ही पड़ी तड़प रही थी. इसके बाद तुरंत बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए नवाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात दोनों की मौत हो गई.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया, कि क्युलड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति और उसकी मां ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी तक की जानकारी में पारिवारिक विवाद सामने आया है. शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-VIDEO : हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से विवाद के बाद बिजली टावर पर बैठा पति, उतारने के लिए महिला भी चढ़ी - Husband climbed up electric tower

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.