ETV Bharat / state

मुरैना अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच तीखी बहस, गुस्साए डॉक्टरों ने धक्के देकर भगाया

Dispute Between Attendar And Doctor: मुरैना जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए डॉक्टरों ने मरीज को भगा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:35 PM IST

डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच तीखी बहस

मुरैना। जिले में सोमवार सुबह जिला अस्पताल में RMO डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. तीखी नोक-झोंक के दौरान अटेंडर ने डॉक्टरों के साथ बहसबाजी को तो नर्सिंग स्टॉफ भड़क गया. गुस्साये नर्सिंग स्टॉफ ने अटेंडर को धक्का मारते हुए अस्पताल से भगा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में चर्चाओं का दौर गरम हो गया. इस घटना के बाद अटेंडर व डॉक्टर के बीच राजीनामा होने की खबर है.

बच्चे का इलाज कराने पहुंचा था शख्स

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. पड़ताल के दौरान पता चला कि, यह वीडियो जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का है. इसमें आरएमओ डॉ सुरेंद्र गुर्जर के साथ अन्य नर्सिंग स्टॉफ मरीज के अटेंडर के साथ विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. बताते है कि, एक फौजी पेट दर्द से पीड़ित अपने बच्चे को लेकर इलाज के लिए शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचा था. यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया. अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को इंजेक्शन और दवाईयां दे दी थी. दवाईयों से बच्चे को आराम मिलते ही उसके परिजन बिना बताए उसे अपने घर ले गए.

Dispute between attendar and doctor
डॉक्टर और मरीज के बीच हुई बहस

अटेंडर ने डॉक्टर से की अभद्रता

वहीं सोमवार सुबह परिजन फिर बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक डॉक्टर राउंड लगाकर वार्ड में भर्ती अन्य बच्चों को इंजेक्शन व दवाइयां देकर वापस अपने कक्ष में लौट चुके थे. परिजनों को इस बात का पता लगा तो वे, आरएमओ डॉ सुरेंद्र गुर्जर के चैंबर में पहुंच गए. यहां पर मरीज के अटेंडर ने असभ्य भाषा का प्रयोग कर डॉक्टर से इंजेक्शन देने की बात कही.

यहां पढ़ें...

दोनों पक्षों में हुआ विवाद

डॉक्टर ने इसका विरोध करते हुए बच्चे को इंजेक्शन देने से मना किया तो, परिजन आग-बबूला हो गए. फौजी ने डॉक्टर से बहस करते हुए औकात दिखाने की बात कही, जिस पर मौजूद अन्य नर्सिंग स्टॉफ भड़क गया. गुस्साए नर्सिंग स्टॉफ ने अटेंडर के साथ अभद्रता करते हुए उसे धक्के मारकर भगा दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. खबर है कि, इस घटना के कुछ ही देर बाद अटेंडर व डॉक्टर के बीच राजीनामा भी हो गया.

डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच तीखी बहस

मुरैना। जिले में सोमवार सुबह जिला अस्पताल में RMO डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. तीखी नोक-झोंक के दौरान अटेंडर ने डॉक्टरों के साथ बहसबाजी को तो नर्सिंग स्टॉफ भड़क गया. गुस्साये नर्सिंग स्टॉफ ने अटेंडर को धक्का मारते हुए अस्पताल से भगा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में चर्चाओं का दौर गरम हो गया. इस घटना के बाद अटेंडर व डॉक्टर के बीच राजीनामा होने की खबर है.

बच्चे का इलाज कराने पहुंचा था शख्स

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. पड़ताल के दौरान पता चला कि, यह वीडियो जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का है. इसमें आरएमओ डॉ सुरेंद्र गुर्जर के साथ अन्य नर्सिंग स्टॉफ मरीज के अटेंडर के साथ विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. बताते है कि, एक फौजी पेट दर्द से पीड़ित अपने बच्चे को लेकर इलाज के लिए शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचा था. यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया. अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को इंजेक्शन और दवाईयां दे दी थी. दवाईयों से बच्चे को आराम मिलते ही उसके परिजन बिना बताए उसे अपने घर ले गए.

Dispute between attendar and doctor
डॉक्टर और मरीज के बीच हुई बहस

अटेंडर ने डॉक्टर से की अभद्रता

वहीं सोमवार सुबह परिजन फिर बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक डॉक्टर राउंड लगाकर वार्ड में भर्ती अन्य बच्चों को इंजेक्शन व दवाइयां देकर वापस अपने कक्ष में लौट चुके थे. परिजनों को इस बात का पता लगा तो वे, आरएमओ डॉ सुरेंद्र गुर्जर के चैंबर में पहुंच गए. यहां पर मरीज के अटेंडर ने असभ्य भाषा का प्रयोग कर डॉक्टर से इंजेक्शन देने की बात कही.

यहां पढ़ें...

दोनों पक्षों में हुआ विवाद

डॉक्टर ने इसका विरोध करते हुए बच्चे को इंजेक्शन देने से मना किया तो, परिजन आग-बबूला हो गए. फौजी ने डॉक्टर से बहस करते हुए औकात दिखाने की बात कही, जिस पर मौजूद अन्य नर्सिंग स्टॉफ भड़क गया. गुस्साए नर्सिंग स्टॉफ ने अटेंडर के साथ अभद्रता करते हुए उसे धक्के मारकर भगा दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. खबर है कि, इस घटना के कुछ ही देर बाद अटेंडर व डॉक्टर के बीच राजीनामा भी हो गया.

Last Updated : Jan 22, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.